Rajdhani
निगम मुख्यालय द्वार से महापौर ढेबर ने उठाए फैले पानी पाउच, बोले- विरोध प्रदर्शन में स्वच्छता कायम ना रख सके भाजपा पार्षद 24-Jun-2022
रायपुर। विभिन्न समस्याओं को लेकर नेता प्रतिपक्ष मीनल चौबे (Leader of Opposition Minal Choubey) की अध्यक्षता में भाजपा पार्षद दल एवं समर्थक विरोध करने निगम मुख्यालय द्वार पर बैठे थे, महापौर एजाज ढेबर (Mayor Ejaz Dhebar) अपने दैनिक कार्यक्रम से लौटे तो पाया विरोध प्रदर्शन से महात्मा गांधी सदन नगर निगम रायपुर मुख्यालय (Municipal Corporation Raipur Headquarter) का द्वार पानी पाउच से पटा पड़ा है, जिसे देखते ही महापौर स्वयं उन पानी पाउच को उठाने लगे, महापौर एजाज ढेबर ने इस विरोध प्रदर्शन को अनुचित ठहराया, साथ ही बताया कि विरोध प्रदर्शन आपका मौलिक अधिकार है परंतु भाजपा पार्षद स्वच्छता की अनदेखी में लगे हैं। स्वच्छ रायपुर हम सब का सपना है परंतु विरोध के नाम पर गंदगी फैलाना यह हमारा काम नहीं। यह निगम मुख्यालय हमारी कर्म स्थली है, जहां हम शहर को स्वच्छ सुगम बनाने वाले कार्य करते हैं, अगर यहां ही इस तरह की अव्यवस्था पार्षदों द्वारा की जाएगी तो फिर शहर को कैसे स्वच्छ बनाया जा सकेगा। महापौर एजाज ढेबर ने इस अवसर पर भी स्वच्छता को लेकर भाजपा के पार्षदों की नीति और नियत का साफ अंतर बताया यदि आप स्वच्छता को लेकर विरोध करेंगे परंतु आप स्वयं स्वच्छता अपने आचरण में नहीं लाएंगे तो हम शहर को कैसे स्वच्छ बना पाएंगे, महापौर एजाज ढेबर ने विरोध के नाम पर गंदगी फैलाने वाले लोगों से अपील की है कि आप विरोध करें परंतु स्वच्छता का ख्याल रखे, साथ ही महापौर ने यह आरोप लगाया की विगत 15 साल के भाजपा शासन में शहर स्वच्छता के उन मुकामों पर नहीं था जो आज कांग्रेस शासन काल में है । रायपुर शहर आज देश के सबसे साफ शहरों के पायदान में छठे नंबर पर है महापौर एजाज ढेबर ने बताया की उनकी परिषद ने स्वच्छता को लेकर अथक प्रयास किया है , जिसका नतीजा है कि शहर आज स्वच्छता में नए आयाम गढ़ रहा है, स्वच्छता चाहे घर की हो मोहल्ले की हो या आप की कर्म स्थली या शहर की , यह शहर हम सबका है यह हम सबकी जिम्मेदारी है ।


RELATED NEWS
Leave a Comment.