National News
राजधानी में डरा रहा कोरोना संक्रमण, 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत से हड़कंप,बढ़कर 350 हुए कंटेनमेंट जोन 26-Jun-2022
दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के आंकड़ों में लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. पिछले 24 घंटों में 666 नए मामले सामने आए हैं. भले ही संक्रमित मरीजों का आंकड़ा शुक्रवार के मुकाबले कम हो लेकर एक दिन में 6 मरीजों की मौत डराने वाली हैं.दिल्ली में 25 जून को कोरोना संक्रमण के मामलों (Delhi Corona Update) में भले ही कल के मुकाबले कमी दर्ज की गई हो लेकिन 666 नए मामले सामने आए हैं और 6 मरीजों की मौत के साथ ही संक्रमण दर 7.80% पहुंच गई है.राजधानी में एक दिन में कोरोना के 6 मरीजों की मौत डराने वाली हैं. पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 8544 कोरोना टेस्ट किए गए,जिनमें 666 संक्रमित पाए गए हैं, वहीं राहत भरी बात ये है कि 1450 मरीज ठीक हुए है. राजधानी में एक दिन में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या संक्रमित मरीजों से ज्यादा है.शुक्रवार को 1500 के करीब नए मामले सामने आए थे और एक मरीज की जान गई थी. वहीं गुरुवार को ये मामले 2 हजार के करीब थे.


RELATED NEWS
Leave a Comment.