National News
सरकार गिराने की कोशिश में गजेंद्र शेखावत के साथ मिले हुए थे सचिन पायलट 26-Jun-2022
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और सचिन पायलट (Sachin Pilot) की अदावत एक बार फिर सामने आ गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat) की कथित ऑडियो क्लिप का जिक्र करते हुए अशोक गहलोत ने कहा है कि शेखावत ने स्वीकार किया है कि उनकी आवाज है. गहलोत ने कहा है कि गजेंद्र शेखावत की बात से यह साफ है कि सरकार गिराने की कोशिश में उनके साथ सचिन पायलट भी मिले हुए हैं लेकिन पायलट ने थोड़ी सी चूक कर दी थी. आपको बता दें कि एक ऑडियो क्लिप वायरल हुआ था. आरोप लगे थे कि इस क्लिप में गजेंद्र सिंह शेखावत एक शख्स से बात कर रहे हैं. कांग्रेस और अशोक गहलोत ने कहा था कि शेखावत राजस्थान की सरकार को गिराने के लिए खरीद-फरोख्त कर रहे हैं. हालांकि, उस समय अशोक गहलोत ने अपनी सरकार बचा ली थी और सचिन पायलट गुट को किनारे लगा दिया था. ‘शेखावत को आवाज देने में दिक्कत क्या है’ गजेंद्र सिंह शेखावत को नोटिस जारी किए जाने के मुद्दे पर बीजेपी आरोप लगा रही है कि कांग्रेस सरकार संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. इन आरोपों पर अशोक गहलोत ने कहा, ‘कानून अपना काम करेगा लेकिन उनको तो नोटिस देरी से दिया गया. वह लंबे समय तक बचते रहे. आखिर में उन्हें नोटिस जारी हो ही गया है. इनको अपनी आवाज देने में दिक्कत क्या है आखिर?’ अशोक गहलोत ने आगे कहा, ‘इन्होंने तो दिल्ली की की कोर्ट में स्वीकार भी किया है कि वह उनकी आवाज है. पुलिस भी एफिडेविट में स्वीकार कर चुकी है. उल्टा चोर कोतवाल को डांटे वाला हाल है. आप सरकार गिराने में मुख्य किरदार थे. जब आपका ऑडियो क्लिप आ गया तो आप एक्सपोज हो गए. यह तो सबको मालूम है कि वह आपकी ही आवाज थी.’


RELATED NEWS
Leave a Comment.