State News
त्रिपुरा उपचुनाव में बीजेपी को 4 में से 3 सीटें मिलीं, बारदोवाली से सीएम माणिक साहा जीते 26-Jun-2022
नई दिल्ली. त्रिपुरा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने चार में से तीन सीटों पर जीत हासिल की है। चुनाव आयोग ने कहा कि त्रिपुरा के मुख्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता माणिक साहा ने टाउन बारदोवाली निर्वाचन क्षेत्र से 6,104 मतों के अंतर से विधानसभा चुनाव जीता। प्रतिष्ठित अगरतला सीट से कांग्रेस उम्मीदवार सुदीप रॉय बर्मन ने 3,163 मतों से जीत हासिल की। त्रिपुरा उपचुनाव में बीजेपी ने क्रमश: टाउन बोरदोवाली, जुबराजनगर और सूरमा सीटें जीती हैं. सीएम माणिक साहा की जीत के बाद जश्न भाजपा कार्यकर्ता मनाते दिखे. तत्कालीन सीएम बिप्लब देब के अचानक इस्तीफे के बाद राज्यसभा सांसद माणिक साहा को पिछले महीने राज्य का मुख्यमंत्री नियुक्त किया गया था। मुख्यमंत्री बने रहने के लिए उन्हें यह उपचुनाव जीतना था। नियमानुसार विधानसभा के लिए चुने जाने के बाद अब वह सांसद पद से इस्तीफा देंगे। आशीष कुमार साहा के भाजपा विधायक के रूप में इस्तीफा देने और फरवरी में कांग्रेस में शामिल होने के बाद टाउन बारदोवाली सीट पर उपचुनाव हुआ था। अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर सीटों के लिए 23 जून को हुए उपचुनाव के लिए सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हुई। चुनाव में कुल 1,89,032 लोगों में से 78 प्रतिशत से अधिक ने वोट डाला था और 22 उम्मीदवार मैदान में थे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.