National News
कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा ने अग्निपथ योजना को लेकर जानिए क्या कहा… 26-Jun-2022
रायपुर. अग्निपथ योजना को लेकर कांग्रेस की वरिष्ठ नेत्री व महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष शोभा ओझा कांग्रेस भवन में PC में उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना के जरिये सरकार युवाओं के साथ विश्वास घात कर रही है.आज युवाओं के अंदर अग्नि दहक रही है. इस योजना के तहत 45 हज़ार ही भर्ती होगी जो कि केवल 4 वर्षों तक ही होगा. वन रैंक वन पेंशन 2022 में उसका खुलासा हुआ हैं. केंद्र सरकार को जुमला बताया. आनन फानन में ये फैसला लिया गया हैं. कैलाश विजयवर्गीय के बयान पर तंज कसते हुए कहा बीजेपी ने पहले ही बता दिया था कि अग्निवीर जब सेवानिवृत्त होंगे तो उसे कहां नियुक्त किया जाना है. विश्व की सबसे ताकतवर में से एक इंडियन आर्मी को माना जाता है. देश का युवा इस योजना को पूरी तरह ब्लॉक करना चाह रही है. कांग्रेस पार्टी तमाम युवकों के साथ खड़ी है. किसानों ने जिस प्रकार एक वर्ष तक आंदोलन किया उसी प्रकार ये युवा भी शांतिपूर्ण आंदोलन करेंगे. जिस प्रकार किसानों ने 1 वर्षों तक प्रदर्शन ठीक किया. उसी की तर्ज पर गांधी जी के सत्याग्रह की तरह युवा शांतिपूर्ण ढंग से प्रदर्शन करेंगे, क्योंकि युवाओं का पहले से ही संगठन है और उनका गुस्सा यह दिखाता है कि वे इस योजना के खिलाफ हैं :


RELATED NEWS
Leave a Comment.