Top Story
प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाना कांग्रेसियों को भारी पड़ गया | 24-Sep-2018
प्रधानमंत्री को काले झंडे दिखाना कांग्रेसियों को भारी पड़ गया | चुनाव से पहले सेक्स सीडी कांड मामले में चालान पेश कर भूपेश बघेल को आरोपी बना कर कोर्ट में पेश किया गया - प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल ने जमानत लेने से इंकार कर दिया - उन्होंने अपने आप को निर्दोष बताया - भूपेश बघेल का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी राजनीतिक बदला ले रही है - क्योंकि बिलासपुर में सिर्फ कचरा फेंकने के नाम पर पुलिस भेजकर कांग्रेस भवन में कांग्रेसियों पर लाठीचार्ज करवाया गया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ और भाजपा की किरकिरी हुई - इस घटना से नाराज कांग्रेसियों ने प्रधानमंत्री के दौरे के समय काले कपड़े पहन कर काले झंडे लगाकर पूरे प्रदेश में प्रदर्शन किया, साथ ही प्रधानमंत्री के सभा स्थल पहुंचकर काले झंडे दिखाने की कोशिश भी की - कांग्रेसियों के अनुसार सीबीआई द्वारा अचानक चालान पेश कर भूपेश बघेल को आरोपी बनाना उसी षड्यंत्र का हिस्सा है - क्योंकि प्रधानमंत्री के सामने मुख्यमंत्री रमन सिंह की काफी किरकिरी हुई थी , उस किरकिरी से नाराज मुख्यमंत्री ने सीबीआई के कंधे पर बंदूक रखकर यह पैंतरा खेला - अब देखना यह होगा कि भूपेश बघेल के जेल जाने के बाद पीछे से कांग्रेस क्या रुख अख्तियार करती है - इतना जरूर है कि प्रदेश की राजनीति में हड़कंप मच गया| सीजी 24 न्यूज के लिए लविंदरपाल की रिपोर्ट
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.