Top Story
एनर्जी सेविंग में CG पूरे देश में दूसरे नंबर पर कैसे ? - Creda 08-Jul-2022

*CG 24 News-Singhotra* छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा के सीईओ आलोक कटियार ने पत्रकार वार्ता के माध्यम से क्रेडा के कार्यक्रमों की जानकारी दी, उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ देश में एनर्जी सेविंग के मामले में दूसरे नंबर पर है | पर यह उपलब्धि छत्तीसगढ़ द्वारा टारगेट से 33% ज्यादा एनर्जी सेविंग के कारण प्राप्त हुई है | क्रीडा के प्रयास से छत्तीसगढ़ राज्य के औद्योगिक क्षेत्र में ऊर्जा संरक्षण के उद्देश्य को पूरा करने ब्यूरो आफ एनर्जी एफिशिएंसी बीईई के परफार्म अचीवमेंट ट्रेड परियोजना के अंतर्गत साइकिल 1.2 में कुल 44 औद्योगिक संस्थानों ने भाग लेकर संयुक्त रूप से राज्य में लगभग 2.198 मिलियन टन ऑफ आयल इक्विवेलेंट एमटीओई ऊर्जा की बचत की है| Pat परियोजना के साइकल 1 और 2 में कुल 6 सेक्टर जिनमें एलमुनियम आयरन एंड स्टील थर्मल पावर प्लांट सीमेंट डिस्कॉम एवं रेलवे के उद्योगों द्वारा ऊर्जा की बचत की गई उक्त परियोजना के अंतर्गत ऊर्जा की बचत में महाराष्ट्र राज्य ने प्रथम एवं छत्तीसगढ़ राज्य ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है | छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण क्रेडा के सीईओ आलोक कटियार के नेतृत्व में राजधानी में सभी उद्योगों के प्रतिनिधियों का वर्कशॉप आयोजित किया गया | क्रेड़ा द्वारा आयोजित वर्कशॉप में उपस्थित आयरन एंड स्टील थर्मल पावर प्लांट एवं सीमेंट उद्योगों के प्रतिनिधियों द्वारा भी अपनी संस्थानों में ऊर्जा की बचत हेतु किए गए प्रयासों एवं अपनाए गए तरीकों के बारे में जानकारी दी गई | cg24news.in राज्य में हुई ऊर्जा की बचत से लगभग 1280 मेगा वाट के थर्मल पावर प्लांट की आवश्यकता को कम किया गया जिससे राज्य के कार्बन उत्सर्जन में लगभग 6.67 मिलियन टन की कमी आई है | परफार्म एक्टिव एंड ट्रेड पीएटी परियोजना अंतर्गत जिन औद्योगिक संस्थानों द्वारा अपने लक्ष्य से अधिक ऊर्जा की बचत की गई है उन औद्योगिक संस्थानों को एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट से पुरस्कृत किया गया | छत्तीसगढ़ राज्य में स्थापित औद्योगिक संस्थानों को कुल 10,10,699 एनर्जी सेविंग सर्टिफिकेट ईएससी ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी के माध्यम से प्राप्त हुए | क्रेड़ा सीईओ आलोक कटियार ने बताया कि इस पहल से भविष्य में और भी अन्य औद्योगिक संस्थानों को परफॉर्म अचीव एंड ट्रेड परियोजना में शामिल कर ऊर्जा की बचत में अपना योगदान दिए जाने हेतु प्रोत्साहित किया जाएगा | आज की पत्रकार वार्ता में सीईओ आलोक कटियार,सी.ई. संजीव जैन, सी.ई. राजेश त्रिवेदी, सी.ई. दिनेश अवस्थी, एस.ई. बी.बी. तिवारी, एस.ई. राजीव ज्ञानी उपस्थित रहे |



RELATED NEWS
Leave a Comment.