Top Story
स्कूल जाने को तैयार नहीं पूरे गांव के बच्चे 04-Sep-2019
बस्तर जिले के भाटीगुड़ा गांव के लोगों ने बच्चों को स्कूल भेजना बैंड कर दिया है - बच्चों के माता पिता का कहना है कि स्कूल के बाजू में पोल्ट्री फार्म है जिसके कारण मक्खी मच्छर के साथ बदबू के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे हैं - जिसके कारण गांव वालों ने सामूहिक निर्णय लिया और अपने बच्चों को अब सरकारी स्कूल वह आंगनबाड़ी नहीं भेज रहे हैं , गांव में पोल्ट्री फॉर्म के बदबू ने ग्रामीणों का जीना दूभर कर दिया है, ग्रामीणों के अनुसार गांव में निजी संचालक द्वारा दो पोल्ट्री फॉर्म का संचालन किया जा रहा है जिससे निकलने वाली बदबू से ग्रामीण परेशान रहते हैं - वही मक्खियों ने गांव को अपना घर बना लिया है - स्कूल की प्रधान अध्यापिका ने बताया कि वह गांव में गई थी परंतु माता पिता बच्चों को स्कूल भेजने तैयार नहीँ हो रहे - आंगनबाड़ी सहायिका ने बताया की पोल्ट्री फार्म की बदबू गंदगी के कारण मक्खी मच्छर का अत्यधिक प्रकोप है बच्चों को खाना देते समय खाने में भी मक्खियों का झुंड आ जाता है शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए अनेक जन जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं परंतु वहीं दूसरी तरफ इस स्कूल में 1 हफ्ते से भी ज्यादा समय हो गया बच्चे पढ़ने नही आ रहे और प्रशासन चुप बैठा है - CG 24 News


RELATED NEWS
Leave a Comment.