Top Story
एक्सप्रेस वे पर आवागमन एवं सर्विस लेन आज से पूरी तरह होगी बंद 05-Sep-2019
एक्सप्रेस वे में आई गड़बड़ी और घोटाले की जांच तो चल ही रही है परंतु इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है - एक तरफ भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी ने जबरन लोकार्पण करके इस सड़क को आवागमन के लिए चालू कर दिया वहीं दूसरी तरफ भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा यह पूरा एक्सप्रेसवे घटिया निर्माण के कारण अनेक दुर्घटनाएं होने के बाद बंद हो चुका है - अलग-अलग जांच समितियां इसके निर्माण और गुणवत्ता की जांच कर रही हैं परंतु रिपोर्ट किसी ने भी अभी तक कोई रिपोर्ट नहीं दी है - बरसात में रिटेनिंग वॉल गिरने के खतरे को देखते हुए कई जगह की सर्विस लेन पहले ही बंद की जा चुकी है, बची सर्विस लेन को बंद करने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की टीम आज सुबह निरीक्षण पर निकली - अधिकारियों के अनुसार सर्विस लेन को कहां कैसे बंद करना है इस पर विचार किया जा रहा है ताकि कोई दुर्घटना ना हो - सर्विस लेन को बंद करना इस बात को प्रमाणित करता है कि घटिया निर्माण के कारण रिटेनिंग वॉल कभी भी गिर सकती हैं और कोई गंभीर दुर्घटना हो सकती है - इसी गंभीर दुर्घटना को बचाने के लिए अब लोगों को सर्विस लेन का भी उपयोग नहीं करने दिया जाएगा - 350 करोड़ रुपये के एक्सप्रेस वे को निर्माण के बाद बंद कर दिया गया - उसकी सर्विस लेन को आज पूरी तरह बंद कर दिया जाएगा - परंतु शासन-प्रशासन किसी पर भी इसकी जिम्मेदारी तय करने को सामने नहीं आया है - अभी तक किसी भी वरिष्ठ अधिकारी से लेकर ठेकेदार एवं तत्कालीन लोक निर्माण मंत्री सहित मॉनिटरिंग एजेंसी पर कोई जुर्म दर्ज नहीं किया गया है - जनता के गाढ़े खून पसीने की कमाई को जबरन टैक्स के रूप में वसूल कर बर्बाद करने के जिम्मेदार लोगों पर वर्तमान सरकार को तुरंत एक्शन लेना चाहिए - CG 24 News _सुखबीर सिंघोत्रा


RELATED NEWS
Leave a Comment.