National News
Exclusive : कैलाश मुरारका का खुलासा सीडी काण्ड के पीछे अग्रवाल समाज का मुखिया !
मुरारका का खुलासा सीडी काण्ड के पीछे अग्रवाल समाज का मुखिया ! रायपुर। सीडी कांड के मुख्य आरोपी कैलाश मुरारका ने बड़ा खुलासा किया है। मुरारका की माने तो इस पूरे कांड के पीछे अग्रवाल समाज का मुखिया है। कोर्ट परिसर में मुरारका ने ये बात कही है। मुरारका ने आगे कहा कि मैं आगे नाम का खुलासा करूँगा। मुझे न्यायालय पर विश्वास है। भूपेश बघेल निर्दोष है।अब सवाल यह उठता है कि यह समाज का मुखिया कौन है - और सीबीआई ने उसे आरोपी क्यों नहीं बनाया ? - CG 24 News
Leave a Comment.