Crime News
क्रेडिट कार्ड से लाखो रूपये की ठगी करने वाले 04 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार 06-Aug-2022
लाखों रूपये ठगी की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते साइबर अपराधियों को पकड़ने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक माहेश्वरी के निर्देशन मंे एसीसीयू टीम को आरोपियों के संबंध मंे तकनीकी विश्लेषण कर आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया।  टीम के सदस्यों द्वारा आरोपी के मोबाईल नंबरो का तकनीकी विश्लेषण करने के साथ ही जिन खातोंध्क्रेडिट कार्डध्डेबिट कार्ड से प्रार्थी का रकम आहरित किया गया था, उन खातोंध्क्रेडिट कार्डध्डेबिट कार्ड के संबंध में भी संबंधित बैंकों से दस्तावेज व जानकारी प्राप्त की जाकर अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही थी। तकनीकी विश्लेषण में आरोपियों के संबंध में दिल्ली से काॅलर सेन्टर के माध्यम से लोगों के साथ ठगी करने की पूख्ता जानकारी प्राप्त हुई वरिष्ठ अधिकारियों की निर्देशन में तत्काल एसीसीयू टीम एवं थाना कोतवाली, रायपुर की सयुक्त टीम गठित कर दिल्ली के लिए रवाना किया गया। टीम द्वारा लगातार दिल्ली के अलग-अलग इलाकों मंे केम्प कर दिलप्रीत सहित 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। आरोपियांे ने पूछताछ पर बताया कि लोगों को फोन करके कंेडिट कार्ड बंद कराने या लुभावने आॅफर देकर उन्हंे अपनी बातों मे उलझाकर ओटीपी प्राप्त कर उनके खातांे से रूपये की ठगी करते थे। काॅलर सेन्टर में बैंठकर फर्जी नंबरों से देश के अलग-अलग लोगों के साथ ठगी करना स्वीकार किया गया। आरोपीगण दिल्ली के अलग-अलग स्थानों मे रहकर दिखावे के लिए नौकरी करना बताये है। दिलप्रीत सिंह के निशानदेही पर 03 अन्य आरोपियों का दिल्ली के अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा उत्तर प्रदेश, गुजरात, मध्य प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, के लोगों के साथ ठगी करना स्वीकार किया गया है। उसी संबध में संबंधित राज्यों की पुलिस से संपर्क कर अग्रिम कार्यवाही की जाती है।
 
प्रकरण में संलिप्त आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से घटना से संबंधित 05 नग मोबाईल फोन, 01 नग आईफोन, 07 नग ए.टी.एम., 01 नग आधार कार्ड एवं ठगी की नगदी रकम 5,000/- जप्त किया गया है। आरोपियों को तिलकनगर (दिल्ली) से गिरफ्तार कर ट्रांजिस्ट रिमाण्ड पर रायपुर लाया गया है। 
 
गिरफ्तार आरोपियों से अन्य घटनाओं के संबंध में भी विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
 
उक्त कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी गिरीश तिवारी, निरीक्षक गौरव तिवारी, उनि सिकंदर कुर्रे, प्र. आर. महेन्द्र राजपूत, चिन्तामणी साहू, आर. सुरेश देशमुख, नीतेश सिंह, टेकसिंग, अनुरंजन तिर्की, म.आर. बबीता देवांगन, बंसती मौर्य, प्र.आर. अनूप मिश्रा, कृपासिंधु पटेल, आर. आशीष राजपूत, प्रमोद बेहरा, प्रदीप कुमार साहू, राकेश पाण्डेय, राहूल शर्मा, तथा थाना कोतवाली से सउनि प्रवीण प्रधान एवं आर. शैलेष नेताम की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।


RELATED NEWS
Leave a Comment.