Top Story
सबसे कम मददाता नारायणगढ़ में और सब से ज्यादा रायपुर में-निर्वाचन आयोग 27-Sep-2018
रायपुर : निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन होना है। अगर किसी का नाम सूची में नहीं जोड़ा गया है तो वो अभी भी ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। छत्तीसगढ़ में कुल मतदाता 1,85,45,819 पुरुष 92,95,301 , महिला 92,49,459 , ट्रांस जेंडर 1059 वोटर्स में वृद्धि 3,66,384 सबसे ज्यादा वोटर रायपुर में है और सबसे कम वोटर नारायणगढ़ चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार को दैनिक व्यय को पुस्तिका में लिखा जाना है। खर्चो का मानक दर सूची जारी की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी बैंको से लेनदेन की जानकारी भी मांग सकते हैं उम्मीदवार या उसमें रिश्तेदार के बैंक में एक लाख रुपए से ज्यादा राशि निकालना या जमा करना सन्देह के दायरे में आएगा। सभी 23632 मतदान केंद्रों में vvpat मशीन का इस्तेमाल होगा 18-19 साल के मतदाता 4,96,954 20-29 साल के मतदाता 53,95,283 30-39 साल के मतदाता 48,33,568 40-49 साल के मतदाता 35,11,208 50-59 साल के मतदाता 23,23,840 60-69 साल के मतदाता 12,70,422 70-79 साल के मतदाता 5,53,052 80+ साल के मतदाता 1,61,492 100 साल से अधिक उम्र के मतदाता 3140


RELATED NEWS
Leave a Comment.