Crime News
चींटियों का विवाद पहुंचा थाने... चींटि पालने को लेकर हुआ विवाद... सिविल लाइन थाना क्षेत्र का मामला... 08-Aug-2022

 राजधानी रायपुर के सिविल लाइन थाने में एक रोचक मामला सामने आया है। यहां चींटियों को पालने को लेकर मचा विवाद थाने पहुंच गया है. सिविल लाइन थाना क्षेत्र राजातालाब निवासी जाहिदा बेगम ने शिकायत की है कि उसके पड़ोसी ने चींटियां पाल रखी है जो उनके घर में घुस रही हैं। चींटियों को हटाने की बात कहने पर विवाद हो रहा। दरअसल, पड़ोसी जुम्मन खान ने चींटियों को पाल रखा है। विश्वास है कि चींटियों को पालने व शक्कर खिलाने से पाप धुलते हैं। चींटियों पालना उसका शौक भी बन गया है। उसने गली में अपने घर से चार कदम दूर एक किनारे पर दो सीमेंट व ईंट का छोटा सा टैंक बना रखा है। उसमें शक्कर डालकर रखता है। उसी में लगभग 80 हजार चींटियां रहती हैं. बता दे की इस टैंक के सामने ही शिकायतकर्ता महिला का घर बन रहा है। चींटियां वहां भी घुस रही हैं। महिला को डर है कि जब पूरी तरह से घर बन जाएगा तो चींटियों को झुंड सीधे उसके घर के अंदर जाएगा। महिला ने थाने में शिकायत देते हुए आरोप लगाया है कि चींटियों को हटाने के कहा गया तो जुम्मन और उसके बेटे ने विवाद किया।



RELATED NEWS
Leave a Comment.