Top Story
बलौदाबाजार जिले के सुहेला में लगातार सूखे की मार झेल रहे अन्नदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा - सिमगा तहसील के सुहेला क्षेत्र के 42 गांव के हजारों किसानों ने सुहेला के महामाया चौक में धरना प्रदर्शन के बाद रैली निकाली
बलौदाबाजार जिले के सुहेला क्षेत्र में किसानों को सिंचाई की सुविधा नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह से किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है।
सुहेला के किसानों की मांग है कि गंगरेल बांध से पानी कुम्हारी जलाशय तक पहुंचाया जाए जिससे कि किसानों को खेती के लिए पानी मिल सके,वर्तमान में सुहेला क्षेत्र के 42 गांवों के किसानों को खेती के लिए बारिश पर ही निर्भर रहना पड़ता है, बलौदाबाजार जिले में लगातार पड़ रहे सूखे कि वजह से किसानों की स्थिति काफी दयनीय हो चुकी है जिसकी वजह से सुहेला क्षेत्र के किसान लंबे समय से पानी की मांग करते आ रहे है, किसानों का आरोप है कि सूबे की बीजेपी सरकार अपने आप को किसान हितैषी बताती है लेकिन आज तक सरकार के नुमाइंदों को इनका दर्द दिखाई देता है
-- चुनाव के ठीक पहले अन्नदाताओं का इतना बड़ा आंदोलन सरकार के माथे पर चिंता की लकीरें खींचने के लिए काफी है,किसानों के आंदोलन ने छत्तीसगढ़ में किसानों की स्थिति को उजागर कर दिया है और सत्ता में वापसी के लिए आतुर कांग्रेस को एक नया मुद्दा भी दे दिया है, अब देखने वाली बात होगी कि आने वाले समय में किसानों को उनका हक मिल पाता है या नहीं, या फिर उनके नाम पर सिर्फ राजनीति ही की जाती रहेगी ।
RELATED NEWS
-
निगम आयुक्त का कितना प्रभाव ? 12-Oct-2024
-
महादेव सट्टा ऐप: मामला अभी भी अधूरा है 11-Oct-2024
-
छत्तीसगढ़ न्याय यात्रा कितनी सफल ? एक रिपोर्ट 02-Oct-2024
Leave a Comment.