State News
रेल यात्री सावधान! रायगढ़-बिलासपुर मेमू 11 से 27 सितंबर तक रहेगी रद्द..14 एक्सप्रेस ट्रेनें भी प्रभावित 10-Sep-2019

रायगढ़. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर रेल मंडल में चांपा-रायगढ़ रेल खंड पर स्थित भूपदेवपुर-रॉबर्टसन रेलवे स्टेशनों के मध्य नवनिर्मित तीसरी रेललाइन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम की वजह से 11 से 27 सितंबर तक बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू 17 दिन व अन्य 14 एक्सप्रेस ट्रेनें अलग-अलग दिनों में रद्द रहेंगी। नॉन इंटरलॉकिंग के तहत तीसरी नई लाइन को दूसरी लाइन से जोड़ा जा रहा है।

यह ट्रेनें होंगी प्रभावित

  • बिलासपुर-रायगढ़ मेमू 68738 बिलासपुर से 11 से 27 सितंबर तक 17 दिन।
  • रायगढ़-बिलासपुर मेमू 68737 रायगढ़ से 11 से 27 सितंबर तक 17 दिन।
  • बिलासपुर-गेवरारोड मेमू 68734 बिलासपुर से 16 से 27 सितंबर तक 12 दिन।
  • गेवरारोड -बिलासपुर मेमू 68733 गेवरारोड से 16 से 27 सितंबर तक 12 दिन।
  • संबलपुर-रायगढ़ स्पेशल 02409 संबलपुर से 25 से 28 सितंबर तक 04 दिन।
  • रायगढ-संबलपुर स्पेशल 02410 रायगढ़ से 24 से 27 सितंबर तक 04 दिन।
  • पुणे- हटिया एक्सप्रेस 22845 पुणे से 15 व 18 सितंबर को 02 दिन।
  • हटिया-पुणे एक्सप्रेस 22846 हटिया से 16 व 20 सितंबर 02 दिन।
  • इंदौर-पुरी एक्सप्रेस 19317 इंदौर से 17 सितंबर को 01 दिन।
  • पुरी-इंदौर एक्सप्रेस 19318 पुरी से 17 सितंबर को 01 दिन रद्द रहेगी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.