Top Story
झारखंड के विधायकों के लिए सरकारी वाहन से मे फेयर रिसॉर्ट में पहुंची शराब 30-Aug-2022
मेफेयर रिसॉर्ट में सरकारी वाहन से पहुंची शराब राजधानी के नया रायपुर स्थित मेफेयर रिसॉर्ट में पहुंचे झारखंड के विधायकों की सेवा के लिए सरकारी वाहन से अवैध शराब पहुंचाने का मामला सामने आया है | झारखंड में सरकार को बचाने की जुगत के तहत वहां के विधायकों मंत्रियों को राजधानी रायपुर शिफ्ट किया गया है | नवा रायपुर के मेफेयर होटल में उनके रुकने की व्यवस्था की गई है | खबर को कवर करने वहां मीडिया पहले से तैनात हैं | खबरों को कवर करने वाले रिपोर्टर कैमरामैनो को एक सरकारी वाहन नजर आई जिसमे शराब की पेटियां भरी हुई थीं, जब उसे रोक जानकारी ली गई तो वाहन चालक के पास उस शराब से संबंधित कोई भी वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे | अर्थात सरकारी वाहन से अवैध शराब मेफेयर होटल में पहुंचाई जा रही थी | इसकी जानकारी मिलते ही भारतीय जनता पार्टी ने भूपेश सरकार पर निशाना साधा, छत्तीसगढ़ सरकार ने अपनी नैतिकता को भरे बाजार में बेच दिया,जो शराबबंदी का वादा करकर वो शराब की व्यवस्था कर रहे - बोजेपी,रायपुर के मेफेयर रिसोर्ट में छत्तीसगढ़ सरकार की सरकारी गाड़ी से शराब पहुंचाने को लेकर भाजपा ने काँग्रेस सरकार पर तीखा तंज कसा है। भाजपा का कहना है कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार प्रदेश में शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई थी लेकिन अब वही नैतिकता को भरे बाजार बेच दूसरे प्रदेश से आए विधायको के लिए शराब की व्यवस्था कर रहे है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.