National News
राष्ट्र और लोकतंत्र के हित में कांग्रेस की मान्यता समाप्त हो -- शिवरतन शर्मा - भाजपा प्रवक्ता
एक राजनीतिक दल के रूप में कांग्रेस अब बिलकुल अप्रासंगिक और अक्षम हो गयी है. राष्ट्र और लोकतंत्र के हित में इस दल की मान्यता समाप्त करने की मांग भी हम चुनाव आयोग से करने जा रहे हैं. सीडी का यह मामला भी गम्भीरतम आपराधिक षड्यंत्र है. इसकी भी सघन जांच हो, भाजपा यह मांग करती है. - हम दुखी हैं. प्रदेश आज शर्मिन्दा है. देश भर में पूरी तरह से खारिज कर दिए कांग्रेस के नेताओं के अनाचार, अत्याचार और षड्यंत्रों की ख़बरें राजनीति को गन्दा कर रही है. हमने पहले भी कांग्रेस को प्रदेश क्रिमिनल कांग्रेस कहा है. यह खबर समूचे देश में ट्वीटर पर ट्रेंड कर रहा था. ऐसा कहते हुए अपना मानना था कि कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व इस मामले को संज्ञान में लेगा लेकिन, अब लगता है कि राष्ट्रीय नेतृत्व भी ऐसी घटनाओं में बराबर की भागीदार है - एक बयान में भाजपा प्रवक्ता शिवरतन शर्मा ने कहा -----
More Photo
More Video
RELATED NEWS
-
-
-
-
मानसून ने समय से 3 दिन पहले केरल में दी दस्तक 29-May-2022
-
-
वाणिज्यिक कर विभाग की टीम ने पकड़ी कर चोरी 29-May-2022
-
-
-
-
Leave a Comment.