Sports News
रायपुर में नहीं दिखेगी सचिन-सहवाग की जोड़ी, जानिए वजह ? 05-Sep-2022

रायपुर: रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए इंडिया लीजेंड्स ने टीम का ऐलान कर दिया है। टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर टीम की कप्तानी करेंगे, लेकिन फैंस के लिए एक बुरी खबर है। दरअसल इस बार सचिन और सहवाग की जोड़ी रायपुर के मैदान में नजर नहीं आएगी। दरअसल वीरेंद्र सहवाग का नाम शामिल नहीं है।

इंडिया लीजेंड्स की टीम में इस बार राहुल शर्मा को मौका दिया गया है। बता दें कि सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए सड़क सुरक्षा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 10 सितंबर से होने जा रही है।

रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 10 सितंबर से 1 अक्टूबर तक होगा। इस बार देश के अलग-अलग शहरों में रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक टूर्नामेंट में क्वालीफाइंग मैच देहरादून, कानपुर और इंदौर जैसे शहरों में खेले जाएंगे। वहीं फाइनल मुकाबला नया रायपुर के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

बता दें कि पिछली बार रोड सेफ्टी क्रिकेट टूर्नामेंट के सभी मैच नया रायपुर के क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए थे। इस टूर्नामेंट में सभी देशों के रिटायर्ड खिलाड़ी खेलते हैं। इस टूर्नामेंट में 7 टीमें भाग ले रही हैं, जिसमें इंडिया लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, साउथ अफ्रीका लीजेंड्स, वेस्ट इंडीज लीजेंड्स और बांग्लादेश लीजेंड्स की टीमें शामिल हैं।

इंडिया लीजेंड्स टीम इस प्रकार है

कप्तान सचिन तेंदुलकर, यूसुफ पठान, युवराज सिंह, नमन ओझा, इरफान पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, मनप्रीत गोनि, प्रज्ञान ओझा, विजय कुमार, अभिमन्यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।



RELATED NEWS
Leave a Comment.