Top Story
मंतूराम पवार और राजेश मूणत की मुश्किलें बढ़ी, आयकर विभाग दोनों के खिलाफ करेगी जांच 12-Sep-2019
रायपुर12सितंबर2019-रायपुर अंतागढ़ टेपकांड में मंतूराम पवार द्वारा 7 करोड़ डील के खुलासे के बाढ़ उनकी मुश्किलें कम नहीं हो रही है। आयकर विभाग सिर्फ राजेश मूणत के खिलाफ ही नहीं मंतूराम पवार के खिलाफ भी जांच करेगी। राजेश मूणत के साथ सभी पक्षों के खिलाफ जांच होगी। प्रधान आयकर आयुक्त एसके सिंह ने कहा कि सिर्फ राजेश मूणत नहीं मंतूराम की भी जांच होगी। प्रारम्भिक जांच-पड़ताल के बाद मामला दर्ज किया जाएगा। विधायक विकास उपाध्याय,कुलदीप जुनेजा ने अंतागढ टेपकांड मामले में 7 करोड़ की डील होने के खुलासे के बाद आज विधायक विकास उपाध्याय,कुलदीप जुनेजा आयकर विभाग पहुंचकर इसकी शिकायत की। कांग्रेस नेताओं ने मंतूराम पवार के बयान के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और पूर्व मंत्री राजेश मूणत के खिलाफ शिकायत कर जांच की मांग की। 7 करोड़ की राशि कहां से आई जांच करने की कांग्रेसियो ने मांग की। आपको बता दें कि कांग्रेस नेताओं ने कुछ दिन पहले ईडी से भी शिकायत कर जांच की मांग की थी।


RELATED NEWS
Leave a Comment.