Top Story
प्लास्टिक मुक्त रायपुर के लिए नगर निगम ने शुरू किया अपना अभियान,दो बड़े बाज़ारो में निकली रैली जिसमे शामिल हुए सैकड़ो नगरवासी,बांटी कपड़े की थैलियां... 12-Sep-2019
रायपुर12सितंबर20189-नगर पालिक निगम रायपुर एवं सुलभ इंटरनेशनल के द्वारा प्लास्टिक के खिलाफ संयुक्त कार्यवाही करते हुए रायपुर क्षेत्र के 2 सबसे बड़े बाजार शास्त्री बाजार एवं पंडरी क्लॉथ मार्केट में प्लास्टिक के खिलाफ जन जागरूकता अभियान शुरू किया गया।इस संबंध में 13 सितंबर को कलेक्टर डा एस.भारतीदासन सभी जोन अधिकारियों सहित स्वयंसेवी संगठनों की निगम मुख्यालय में बैठक होगी। महापौर श्री प्रमोद दुबे के मार्ग दर्शन में और आयुक्त श्री शिव अनंत तायल के निर्देश पर दोनों ही बाज़ारो में दुकानदारों और ग्राहकों को प्लास्टिक थैलियों का उपयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया।इस रैली का नेतृत्व निगम के ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के प्रभारी अधिकारी एव कार्य पालन अभियंता हरेन्द्र साहू तथा सुलभ इंटरनेशनल के नियंत्रक संजीव चौधरी ने किया। पोस्टर बैनर के साथ पहले यह टीम शास्त्री बाजार पहुची और ग्राहकों को कपड़े के थैले का वितरण किया गया, दुकानदारों को प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने की समझाइश दी गई एवं जगह-जगह पर प्लास्टिक बैन का स्टिकर लगाया गया। पंडरी में भी पूरी टीम ने कपड़ा मार्केट में घूम-घूम कर प्लास्टिक बैन के स्टिकर चस्पा करने के साथ ही दुकानदारो एव ग्राहकों को जागरूक किया। साथ ही रायपुर के विभिन्न क्षेत्रों में भी जगह जगह पर रैली निकाली गई और नागरिकों से प्लास्टिक ना इस्तेमाल करने के लिए आग्रह किया गया । इस कार्यक्रम में जोन 4 के कार्यपालन अभियंता सुभास चंद्राकर, ZHO, सुलभ के कर्मचारी एव NGO उपस्थित थे।इसी तरह.जोन 8के कमिश्नर प्रवीण गहलोत के साथ नगर निगम कर्मचारियों ने महोबा बाजार से निगम मुख्यालय तक बाईक रैली निकालकर प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से सभी को अवगत कराया गया। कमिश्नर श्री तायल के निर्देश पर नगर निगम व स्मार्ट सिटी की पूरी टीम अब प्लास्टिक के उपयोग को पूरी तरह रोकने सड़को पर उतरेगी।नुक्कड़ नाटकों, विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से आम लोगों को इस अभियान से जोडा़ जा रहा है।इस काम में सामाजिक, व्यापारिक, स्वयंसेवी संस्थाओं सहित विभिन्न स्कूल, कालेज, शासकीय व गैर शासकीय संस्थानो का भी सहयोग लिया जा रहा है।


RELATED NEWS
Leave a Comment.