National News
रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आपदा प्रबंधन ग्रिड, बी.एम.वाई. द्वारा “पोर्टबल ऑक्सी-एल.पी.जी.किट” तैयार 05-Oct-2018
रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत आपदा प्रबंधन ग्रिड, बी.एम.वाई. ने विगत दिनों एक उत्कृष्ट नवोन्मेष किया है।यांत्रिक विभाग के ए.डी.एम.ई. साईं रमेश एवं वरि. अनुभाग अभियंता समीर श्रीवास्तव एवं स्टाफ ने एक “पोर्टबल ऑक्सी-एल.पी.जी.किट” तैयार किया है, जिसे पीठ पर दो स्टाफ की सहायता से लटका कर मोटर साइकिल द्वारा किसी भी प्रभावित रेलवे साईट पर पहुॅचा जा सकता है, और बाधित रेल ख्ांड को दुरस्त कर ट्रैफिक फिर से कम से कम समय एवं मैनपावर के द्वारा बहाल किया जा सकता है। इस किट की विशेषता इसका कम भार (25 किलो ग्राम) है और इसे 30 मिनट तक लगातार उपयोग कर सकते हैं। इनके इस नवोत्पाद से रेलवे को भविष्य में निश्चित ही फायदा मिलेगा। CG 24 News
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.