Sports News
टी 20 विश्व कप से पहले भारत के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने लिया संन्यास, सभी फॉर्मेट को कहा अलविदा 15-Sep-2022

नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स को अलविदा कह दिया है। 36 वर्षीय उथप्पा ने सोशल मीडिया के जरिए संन्यास की जानकारी दी। अब वह घरेलू क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी खेलते हुए नजर नहीं आएंगे।

रॉबिन उथप्पा ने कहा - अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान रहा है। सभी अच्छी चीजों का हालांकि अंत होता है। मैंने भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का निर्णय किया है।

बता दें कि रॉबिन उथप्पा ने साल 2006 में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने 46 वनडे मैचों में 25.6 की औसत से 934 रन बनाए है वहीं 13 टी 20 इंटरनेशनल मैच खेलते हुए 249 रन बनाए है। उथप्पा 2007 के टी 20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे है।

वहीं आईपीएल में 2014 की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और 2021 की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स का भी हिस्सा रहे। उन्होंने आईपीएल में 197 पारियों में 27.51 की औसत और 130.35 की स्ट्राइक रेट से 4952 रन बनाए, जिसमें 27 अर्धशतक शामिल हैं। 2014 में उन्होंने ऑरेंज कैप पर भी कब्जा किया। चेन्नई और केकेआर के अलावा उथप्पा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स और मुंबई इंडियंस की टीम का हिस्सा भी रहे। उन्होंने अब तक हुए सभी 15 सीजन में शिरकत की है।

घरेलू क्रिकेट में उथप्पा ने 142 फर्स्ट क्लास मैच में 9446 रन और 203 लिस्ट ए मैच में 6534 रन बनाए। बता दें कि साउथ अफ्रीका में यूएई में नई टी-20 लीग शुरू होनी है। भारतीय क्रिकेट से संन्यास के बाद अब उथप्पा इन लीग में हिस्सा ले सकते हैं।



RELATED NEWS
Leave a Comment.