Top Story
*दादासाहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स लगातार सफल - छत्तीसगढ़ में भी होगा बड़ा आयोजन की तैयारी* 21-Sep-2022
*छत्तीसगढ़ में भी शीघ्र होगा DPIAF आइकॉन अवॉर्ड छत्तीसगढ़* *मुंबई, दिल्ली राजस्थान, दुबई में दादासाहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स इंटरनेशनल शो लगातार सफल* दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर अवॉर्ड शो आयोजक फिल्म एक्टर, कॉमेडियन कल्याणजी जाना ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेस में पत्रकारों को बताया कि दादासाहेब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन के माध्यम से वे काफी सालों से मुंबई के साथ साथ देश के कई राज्यों में समाज कल्याण के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुंबई, दिल्ली राजस्थान के अलावा दुबई में दादासाहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स इंटरनेशनल शो सफलता पूर्वक पूर्ण के साथ-साथ देश की संस्कृति कल्चर और पर्यटन को भी दुबई में फैशन शो के माध्यम से रिप्रेशन किया गया। DADASAHEB PHALKE ICON AWARD FILMS DADASAHED PHALKE ICON AWARD FILMS दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में मुंबई में हर वर्ष की तरह 24 नवंबर 2022 को चौथा बड़ा अवार्ड शो आयोजित किया जा रहा है दादासाहेब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स नेशनल डीपीआईएफ लाइफ स्टाइल आईकॉनिक अवॉर्ड इस अवॉर्ड शो में पूरे भारत की कला संस्कृति एवं पर्यटन को प्रसारित एवं प्रोत्साहित किया जाएगा यह कार्य इसलिए किया जा रहा है जाते अभी के पीढ़ी को यह बताया जाए जो देश के कल्चर और हमारे पर्यटन को सब मिलकर बचाना है द्य इस अवॉर्ड शो में अनेक केंद्रीय मंत्री, देश के अनेक राज्यों के सांसद, मुंबई फिल्म जगत के अनेक एक्टर, एक्ट्रेस, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर, कॉमेडियन म्यूजिशियन सहित सिगर उपस्थित रहेंगे एवं इस अवार्ड से उन सभी को सम्मानित किया जाएगा।24 दिसंबर को होने जा रहा है मुंबई में मुंबई पुलिस आइकॉन अचीवर अवार्ड, छत्रपति शिवाजी महाराज गौरव अवॉर्ड एवं दार्शनिक मुंबई प्रेस मीडिया अवार्ड इसके अलावा 2023 का सबसे बढ़ प्रेस्टीजियस अवॉर्ड शो दादासाहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन द्वारा 24 फरवरी 2023 को होने जा रहा है दादासाहेब फाल्के आइकॉन अवॉर्ड फिल्म्स इंटरनेशनल, डीपीआईएएफ लाइफ स्टाइल आईकोनिक अवार्ड, डीपीआईएएफ मिस एंड मिसेज इंडिया एंड दुबई इंटरनेशनल कल्चरल फैशन शो दुबई में सेकंड टाइम इंटरनेशनल स्तर पर आयोजन किया जा रहा है। सभी अवॉर्ड शो में भाग लेने के लिए दादासाहेब फालके आइकॉन अवॉर्ड फिल्मा आर्गेनाइजेशन के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा से 9301094242 पर संपर्क कर प्रतिभागी बन सकते हैं। कल्याणजी जाना ने बताया कि श्री दादासाहेब फाल्के जी का 15 फुट का स्टैचू बहुत जल्द मुंबई में लगाने की तैयारी चल रही है, क्योंकि मुंबई सहित देश में कहीं पर भी श्री दादासाहेब फाल्के जी की प्रतिमा स्थापित नहीं है दादासाहेब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गेनाइजेशन के फाउंडर कल्याणजी जाना ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए बताया की अति शीघ्र छत्तीसगढ़ के फिल्मी कलाकारों सहित क्षेत्र की प्रतिभाओं को उनकी कला के अनुसार छत्तीसगढ़ में डीपीआईएएफ छत्तीसगढ़ आईकॉनिक अवॉर्ड्स शो के माध्यम से सम्मानित किया जाएगा। पत्रकार वार्ता में दादासाहब फाल्के आईकॉन अवॉर्ड फिल्म्स ऑर्गनाइजेशन के ब्रांड एम्बेसडर छत्तीसगढ़ के डॉक्टर अजय मोहन सहाय, प्रदेश अध्यक्ष सुखबीर सिंह सिंघोत्रा, महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती रूना शर्मा एवं छत्तीसगढ़ की मिस 2020 ब्यूटी क्वीन, दिल्ली में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित मिस शिप्रा भी उपस्थित रहे।


RELATED NEWS
Leave a Comment.