Crime News
DSP के खिलाफ थाने में शिकायत 26-Sep-2022

मिश्रा के द्वारा दी गई इस धमकी से मैं और मेरा परिवार काफी भयमीत है, भविष्य में आशीष मिश्रा अपने पद का दुरूपयोग कर मुझे एवं मेरे परिवार के किसी सदस्य को किसी झूठे प्रकरण में फंसा न दें। अंकित रेलवानी नामक व्यक्ति ने थाना तेलीबांधा में लिखित शिकायत करते हुए मांग की है कि आवेदन पर उचित कार्यवाही करते हुए मुझे एवं मेरे परिवार को सुरक्षा प्रदान करें| यदि भविष्य में मेरे और मेरे परिवार के साथ कोई भी अप्रिय घटना होती है तो इसका जिम्मेदार केवल और केवल आशीष मिश्रा होगा |
 

 

उक्त घटना के संबंध में शिकायत हेतु क्षेत्र के तेलीबांधा थाना में केस दर्ज / एफआईआर दर्ज कराने हेतु गया था किन्तु थाना निरीक्षक के द्वारा आशीष मिश्रा के उच्च पद पर पदस्थ होने के कारण उनका सहयोग कर केस दर्ज नही किया गया | मिश्रा एवं उसके सहायोगी नशे में थे जिसका तुरंत डॉक्टरी मुलाईजा कराने को कहा गया लेकिन उक्त जांच में सहयोग नही करते हुए उनका सहयोग किया गया। यह कि दिनांक 24.09.2022 दिन शनिवार को रात्रि लगभग 10:00 बजे मे अपने सोसायटी के गार्ड से बातचीत कर रहा था तभी सोसायटी में ही रहने वाले आशीष मिश्रा एवं उसके साथी सरदार जी जो कि दोनों काफी नशे में थे, आकर मुझे कहने लगे कि तुम गार्ड से क्यों बात कर रहे हो, कहकर मेरे साथ मारपीट करने लगे तथा गाली-गलौज करने लगा। आशीष मिश्रा जो कि पुलिस विभाग में किसी उच्च पद पर पदस्थ है, कहने लगा कि तुम मुझे जानते नहीं हो मैं तुम्हें ऐसे केस में अन्दर करा दूंगा कि तुम्हे सालों साल जमानत नहीं होगी तथा परिवार समेत जान से मारने की धमकी दी गई जिसकी शिकायत मेरे द्वारा थाना तेलीबांधा में की गई है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.