Entertainment News
देवी मां की कृपा से घर में आएगी सुख समृद्धि 28-Sep-2022
  • शारदीय नवरात्रि के दौरान घर के मुख्यद्वार पर आम या अशोक के पत्तों का बंदनवार लगाएं. मान्यता है कि इससे घर की नकारात्मक ऊर्जा ख़त्म हो जाती है. साथ ही घर का वास्तु दोष दूर हो जाता है.
  • नवरात्रि में रोजाना घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर सिंदूर के स्वास्तिक का निशान बनाएं और जल में हल्दी डालकर अर्पित करें. मान्यता है कि ऐसा करने से धन का आगमन अनवरत बना रहेगा.
  • नवरात्रि में देवी माता दुर्गा के कदमों के निशान को मुख्य द्वार पर घर के अंदर की तरफ जाते हुए लगाएं. मान्यता है कि इससे मां लक्ष्मी का घर में आगमन होता है तथा धन में बढ़ोत्तरी होती है.
  • नवरात्रि में देवी माता के मंदिर में जाकर लाल रंग की पताका अर्पित करें तथा उससे मंदिर पर फहराएं. इससे मां दुर्गा की कृपा बनी रहेगी. मान्यता है कि ऐसा करने से आपकी हर कामना पूरा होगी तथा काफी दिनों से रुका हुआ काम पूरा होगा.
  • पान की पत्तियों के दोनों तरफ सरसों का तेल लगाकर नवरात्रि के दौरान माता रानी को अर्पित कर पूजा करें. बाद में इस पत्ते को लेकर अपने सिरहाने रख कर सोएं. मान्यता है कि ऐसा करने से नौकरी और व्यापार की सारी अड़चनें दूर होंगी.


RELATED NEWS
Leave a Comment.