National News
आज का पंचांग, 29 सितंबर 2022: आज करें मां कूष्मांडा की पूजा, जानें शुभ-अशुभ समय और रा​हुकाल 29-Sep-2022
आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang): आज 29 सितंबर दिन गुरुवार है. आज आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि है. आज शारदीय नवरात्रि का चैाथा दिन है. आज मां दुर्गा के चैाथे स्वरूप मां कूष्मांडा की पूजा करते हैं. कूष्मांडा का मतलब कुम्हड़ा होता है. इस पर ही देवी मां का नाम कूष्मांडा पड़ा है. मां कूष्मांडा की पूजा करने से आयु और यश की प्राप्ति होती है. आज आश्विन माह की विनायक चतुर्थी व्रत भी है. विनायक चतुर्थी के दिन भगवान गणेश जी की पूजा दिन में करते हैं क्योंकि आज के दिन चंद्रमा के दर्शन से बचा जाता है. आज चंद्रमा का दर्शन करने से मिथ्या कलंक लगने का डर रहता है. आज आप चतुर्थी का व्रत हैं तो गणेश जी की विधिपूर्वक पूजा करें. उनको दूर्वा, मोदक, पान, सुपारी, सिंदूर, अक्षत्, धूप, दीप, गंध आदि अर्पित करके पूजन करें. गणेश जी की कृपा से आपके सभी कार्य सफल होंगे और मनोकामनाएं भी पूरी होंगी. 29 सितंबर 2022 का पंचांग आज की तिथि – आश्विन शुक्ल चतुर्थीआज का करण – वणिजआज का नक्षत्र – स्वातिआज का योग – विष्कुंभआज का पक्ष – शुक्लआज का वार – गुरुवार सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय सूर्योदय – 06:30:00 AMसूर्यास्त – 06:29:00 PMचन्द्रोदय – 09:22:59चन्द्रास्त – 20:22:59चन्द्र राशि– तुला हिन्दू मास एवं वर्ष शक सम्वत – 1944 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2079काली सम्वत – 5123दिन काल – 11:57:22मास अमांत – आश्विनमास पूर्णिमांत – आश्विनशुभ समय – 11:47:27 से 12:35:16 तक अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त) दुष्टमुहूर्त– 10:11:48 से 10:59:37 तक, 14:58:45 से 15:46:34 तककुलिक– 10:11:48 से 10:59:37 तककंटक– 14:58:45 से 15:46:34 तकराहु काल– 13:59 से 15:29 तककालवेला/अर्द्धयाम– 16:34:24 से 17:22:13 तकयमघण्ट– 07:00:30 से 07:48:19 तकयमगण्ड– 06:12:41 से 07:42:21 तकगुलिक काल– 09:30 से 10:59 तक


RELATED NEWS
Leave a Comment.