Rajdhani
कृषि विभाग के आत्मा योजनान्तर्गत कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कोदो फसल का निरीक्षण किया 29-Sep-2022

कृषि विभाग के आत्मा योजनान्तर्गत गौठान ग्राम अरौद में कृषक उदय राम शोरी एवं अन्य कृषक के कोदो फसल का कलेक्टर डॉ0 प्रियंका शुक्ला के द्वारा निरीक्षण किया गया कृषक उदय राम शोरी ने बताया कि बंजर जमीन जिसमे कोई फसल नही लेता था, लेकिन कृषि विभाग के मार्गदर्शन में पहली बार 5 एकड़ जमीन में कोदो फसल लिया हूॅ जिससे मै बहुत खुश हूॅ क्योकि बोवाई के लिए मुझे निःशुल्क बीज मिला व जो उत्पादन मिलेगा उसे मै बीज निगम मे पंजीयन कराया हूॅ। जिससे मुझे बीज बेचने में परेशानी नही होगा एवं उत्पादन मूल्य अधिक प्राप्त होगा एवं राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत कृषि विभाग के अधिकारियो द्वारा बताया गया है कि प्रति एकड़ 9000 (नौ हजार रूपये) भी मुझे प्राप्त होगा। कृषि विभाग के अधिकारी राजकुमार सिन्हा के द्वारा बताया गया कि इसका चावल स्वास्थ्य के बहुत लाभप्रद होता है क्योकि यह चावल सुगर के मरीजो के लिए बहुत लाभप्रद होता है। इसके दाने में 8.3 प्रतिशत प्रोटीन 1.4 प्रतिशत वसा तथा 65.90 प्रतिशत कार्बाेहाइड्ेर्ट पाई जाती है कोदो चावल मधुमेह नियंत्रण, यकृत (गुर्दाे) और मूत्राशय के लिए लाभकारी है। निरीक्षण के दौरान पंचायत मुख्य कार्यपान अधिकारी जिला पंचायत कांकेर सुमीत अग्रवाल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सी0एल0 ओटी, तहसीलदार एच0आर0 नायक तहसीलदार चारामा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत चारामा, व0कृ0वि0 अधि0 राजकुमार सिन्हा, ग्रा0कृ0वि0अधि0 कमलेश गंजीर, आत्मा योजना से देवेन्द्र कुजांम, गोपाल कृष्ण (असिस्टेट टेक्नोलॉजी मेैनेजर) व कृषक गण उपस्थित रहे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.