Top Story
भिलाई के बीएसपी प्लांट में में हुआ बड़ा ब्लास्ट 6 की मौत 16 झुलसे
भिलाई। भिलाई इस्पात संयंत्र के कोको ओवन में गैस सप्लाई लाईन में अचानक विस्फोट होने से तीन लोग के झुलस जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा घटना के समय कार्यस्थल पर 14 लोग मौजूद थे। ब्लास्ट के दौरान 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
गर्म गैस की चपेट में आए लोगों का सेक्टर 9 अस्पताल में इलाज चल रहा है। जानकारी के मुताबिक गैस की चपेट में आए 16 लोग 60 प्रतिशत से अधिक झुलस गए हैं। जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर बीएसपी के आला अधिकारी व पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं।
RELATED NEWS
-
रिश्वत लेते सरायपाली उप पंजीयक लिली बेग गिरफ्तार 12-Sep-2024
Leave a Comment.