National News
एक ही दिन में मिले 10 हीरे...पन्ना में हुई हीरों की बारिश...कीमत जानकर हैरान हो जाएंगे आप…. 30-Sep-2022

मध्यपरदेश के पन्ना जिले में एक बार फिर हीरों के खदानों में हीरों की बारिश हुई है। बताया जा रहा है कि पन्ना हिरा खदान में 1 दिन में हीरा कार्यालय में 10 बेशकीमती जमा हुए हैं। इन हीरों की कीमत 70 लाख से ऊपर की बताई जा रही।

पन्ना जिले की उथली हीरा खदानों में इन दिनों ऐसा लग रहा है मानो हीरों की बारिश हो रही हो, लगातार खदानों में मिलने वाले हीरे हीरा कार्यालय में जमा किए जा रहे हैं,

वहीं कुछ लोगों के द्वारा खदानों में मिलने वाले हीरों को ब्लैक मार्केट में बेचने की भी चर्चाएं हैं, आज पन्ना की कृष्णा कल्याणपुर पटी उथली हीरा खदानों में मिले 10 हीरों को हीरा धारकों द्वारा हीरा कार्यालय में जमा किया गया है,

इन हीरों में दुकमन अहिरवार निवासी छतरपुर को 6 नग हीरे मिले हैं जिनका कुल वजन 2.46 कैरेट बताया गया है, वहीं दूसरी ओर अशोक खरे निवासी सतना को 2 हीरे मिले हैं जिनका वजन 6.37 कैरेट बताया गया है,

इसी प्रकार जगन जड़िया निवासी पन्ना को 4.74 कैरेट का 1 हीरा मिला है, लखन केवट पन्ना को 3.47 कैरेट का हीरा प्राप्त हुआ है, जिन्हें हीरा कार्यालय में जमा किया गया है,

उक्त सभी हीरे आगामी 18 अक्टूबर 2022 से शुरू होने वाली नीलामी में रखे जाएंगे, कुल मिलाकर 4 लोगो को एक दिन में 10 हीरे मिले है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.