Top Story
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जमकर गरजे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह पर 14-Sep-2019
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली से रायपुर लौटे एयरपोर्ट पर पत्रकारों से चर्चा करते हुए भूपेश बघेल ने कहा कि सोनिया गांधी जी ने बैठक बुलाई थी जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए मेंबर शिप को लेकर गांधी जी की 150वीं जयंती के कार्यक्रम को लेकर और आंदोलन की रूपरेखा को लेकर... शिव शंकर भट्ट के बयान पर कहा शिव शंकर शुरू से ही रमन सिंह के नजदीकी रहे हैं लगातार उनको संरक्षण शिव शंकर भट्ट को देते रहे हैं इसमें षड्यंत्र कैसा इनके बीच में जो मिलीभगत है वह उजागर हो गई है रमन सिंह यह कहते हैं कि अपराधी के बयान पर अपराध दर्ज किया गया रमन सिंह उस समय सो रहे थे जब पी चिदंबरम के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध हुआ आज वह जेल में बेल भी नहीं मिली वह भी एक अपराधी के बयान पर कार्रवाई हुई है तो रमन सिंह को अचानक यह ज्ञान कहां से मिला.... विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी... 21 लाख फर्जी राशनकार्ड की बात पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि यही आरोप हम लगाते रहें और इसी आरोप की पुष्टि शिव शंकर भट्ट ने कर दी है 36 हजार करोड़ का घोटाला है सीधा सीधा यह... रमन सिंह चाउर वाले बाबा कहलाते थे अब यह सिद्ध हो गया कि वह क्या है... भूपेश बघेल का बड़ा बयान मैं चुनौती देता हूं एक भी अगर मैंने बदले की कार्रवाई की हो तो जितने भी f.i.r. है प्रकरण में आयोग बनाने की बात है जांच की बात है वह रमन सिंह के कार्यकाल से ही शुरू हुई थी हमारे तरफ से अतिरिक्त कोई कार्यवाही नहीं की गई है नहीं कोई एफ आई आर दर्ज की गई है मैं चुनौती देता हूं साबित करके बताएं अगर मैंने बदले की भावना से कोई कार्रवाई की है तो.... विकास पर सिंह के बयान पर कहा कि कोई भी विधायक को अगर बात करनी चाहिए तो पार्टी फोरम पर कह नहीं चाहिए बृहस्पत सिंह ने कहा था कि हमारे मंत्री को बीजेपी वालों ने कैप्चर करके रखा है.. छत्तीसगढ़ में मंदी नहीं होने और ऑटोमोबाइल सेक्टर के बढ़ने को लेकर कहा कि सरकार की नीतियां है उसके चलते अर्थव्यवस्था पर मंदी का कोई प्रभाव नहीं पड़ा है... अमित शाह के उस बयान का भी विरोध किया जिसमें उसने कहा था कि एक देश एक चुना भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में भी दो चुनाव है दंतेवाड़ा और चित्रकोट इन दोनों चुनाव को तो एक साथ कर आ नहीं पाए और जुमलेबाजी के अलावा कुछ नहीं करते हैं... कानून से ऊपर कोई नहीं है न्यायालय के आदेश पर ही विधि सम्मत कार्रवाई होती है पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह और अजीत जोगी के ऊपर निशाना साधा कुछ लोग अपने आप को कानून से ऊपर समझते हैं


RELATED NEWS
Leave a Comment.