State News
BEO सस्पेंड : बीईओ की बड़ी लापरवाही, मृत और अनुपस्थित शिक्षकों को किया वेतन का भुगतान, किया गया निलंबित 04-Oct-2022

जांजगीर-चाम्पा। जिले में अकलतरा के विकशखण्ड शिक्षा अधिकारी को वेतन भुगतान मामले में बड़ी लापरवाही के कारण सस्पेंड कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार, अकलतरा के बीईओ वेंकट रमन प्रताप सिंह को मृत व अनुपस्थित शिक्षकों को वेतन भुगतान के मामलें में निलंबित किया गया है। उनके खिलाफ मिली वित्तीय अनियमितता के मामलें में प्रारम्भिक जांच में आरोपो की पुष्टि होने पर यह कार्यवाही की गई है।

उनके द्वारा 4 शिक्षकों व सहायक शिक्षकों की मृत्यु के उपरांत भी कई महीनों तक वेतन आहरण कर भुगतान कर दिया गया था। जिसकी राशि 598727 है। इसी तरह प्रधान पाठक संतोष कुमार सहकर पक्षाघात से पीड़ित होने के चलते 448 दिनों तक अनुपस्थित रहे थे। जिसमें 62 दिनों का अवकाश स्वीकृत हुआ बाकी 387 दिन अनुपस्थित थे। फिर भी उन्हें अनुपस्थित अवधि का वेतन भुगतान कर दिया गया।

देखिये आदेश-



RELATED NEWS
Leave a Comment.