Rajdhani
*शहर के प्रमुख डब्ल्यू आर एस दशहरा एवं रावणभाठा दशहरा मैदान भाटागांव जाने वाले दर्शकों के लिए रूट एवं पार्किंग व्यवस्था* 04-Oct-2022
*विजयादशमी के दौरान शहर में सुगम सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस ने बनाया रुट प्लान* *शहर के प्रमुख दशहरा मैदान डब्ल्यू आर एस दशहरा मैदान एवं रावणभाठा दशहरा मैदान भाटागांव जाने वाले दर्शकों के लिए बनाया गया रूट एवं पार्किंग व्यवस्था* *विजयादशमी के अवसर पर सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु रिंग रोड पर भारी वाहनों का आवागमन रहेगा प्रतिबंधित* *यातायात रायपुर दिनांक 4 अक्टूबर 2022* विजयादशमी के अवसर पर राजधानी रायपुर के विभिन्न दशहरा मैदानो पर रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित है इस दौरान शहर के लोगों का भारी संख्या में रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होना संभावित है जिसे देखते हुए सुगम सुरक्षित यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पुलिस रायपुर द्वारा निम्नानुसार मार्ग एवं पार्किंग व्यवस्था निर्धारित की गई है: - 01. *दशहरा उत्सव मैदान डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रायपुर: -* दशहरा उत्सव मैदान डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रायपुर में आयोजित रावण दहन कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन चालक फाफाडीह चौक से डीआरएम ऑफिस केंद्रीय विद्यालय होकर डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रावणभाठा मैदान जाकर *केन्द्रीय विद्यालय के समीप पार्किंग स्थल* में अपना वाहन पार्क कर पैदल कार्यक्रम स्थल में प्रवेश कर सकेंगे। 02. *रावणभाठा दशहरा उत्सव मैदान भाटागांव* रावणभाठा दशहरा उत्सव मैदान भाटा गांव में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले वाहन चालक अपना वाहन दशहरा उत्सव मैदान के बाहर स्थित पार्किंग स्थल में तथा रिंग रोड की ओर से आने वाले वाहन चालक फिल्टर प्लांट नया बस स्टैंड प्रवेश मार्ग पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे। इस दौरान यात्री बसों का आवागमन फिल्टर प्लांट की ओर नया मार्ग से ना होकर बस स्टैंड मुख्य द्वार (सामने की ओर से) से प्रवेश कर नीलकंठेश्वर धाम के सामने मार्ग से बाहर निकलेंगे। *भारी मालवाहक वाहनों का आवागमन रात्रि 2:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा* दशहरा उत्सव कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम में सम्मिलित होने वाले आम नागरिकों की सुरक्षा व्यवस्था हेतु रिंग रोड में चलने वाले भारी वाहनों का आवागमन रात्रि 2:00 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।


RELATED NEWS
Leave a Comment.