Top Story
रमन सिंह पुन्नूलाल मोहिले और कौशलेंद्र सिंह हैं नागरिक आपूर्ति निगम के घोटाले के मुख्य सूत्रधार - शिव शंकर भट्ट 15-Sep-2019

* -प्रदेश की सबसे बड़ी खबर -* नागरिक आपूर्ति निगम में 36 हजार करोड़ के घोटाले के आरोप में लगभग 5 साल तक जेल में रहने वाले शिव शंकर भट्ट ने राजधानी रायपुर के प्रेस क्लब में मीडिया के सामने खुलकर बातें की -- उन्होंने स्पष्ट रूप से तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह , तत्कालीन खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले एवं अधिकारी कौशलेंद्र सिंह के साथ अनेक लोगों पर इस घोटाले के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है

Voice 

- शिव शंकर भट्ट ने स्पष्ट कहा है कि यह सब कुछ पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह,पूर्व खाद्य मंत्री पुन्नूलाल मोहिले के कहने पर दबाव पूर्वक किया गया घोटाला है - साथ ही उन्होंने स्पष्ट किया है कि यह नागरिक आपूर्ति निगम का घोटाला नहीं है,यह राशन घोटाला है - राशन दुकानदारों का घोटाला है - राशन आवंटन का घोटाला है ---- शिव शंकर भट्ट ने मीडिया के सामने स्पष्ट किया कि सितंबर 2013 में चुनाव से ठीक पूर्व 21 लाख फर्जी राशन कार्ड मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह की सरकार के दबाव में बने थे और इन फर्जी राशन कार्डों के लिए राशन का आबंटन दबाव पूर्वक करवाया गया - जबकि उस समय राशन दुकानदारों के पास राशन रखने के लिए जगह भी नहीं थी - फिर भी सामुदायिक भवनों स्कूलों और अन्य जगहों पर फर्जी राशन कार्डों के कोटे का राशन पहुंचाया गया - शिव शंकर भट्ट के अनुसार यह नागरिक आपूर्ति निगम का घोटाला नहीं है, क्योंकि यह राशन कार्ड राशन दुकानदारों ने किन को दिया और कैसे दिया यह उनसे पूछने का विषय है और इसमें पूरी तरह से सरकार के साथ-साथ राशन दुकान चलाने वाले लोग भी जिम्मेदार हैं, समितियां भी जिम्मेदार हैं -- कल पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने शिव शंकर भट्ट के शपथ पत्र को दबाव पूर्वक देने का बयान जारी किया था, परंतु जब आज शिव शंकर भट्ट ने स्वयं ही उपस्थित होकर मीडिया के सामने हर बात का खुलासा किया है तो इस बात को पूर्वर्ती सरकार के मुखिया कैसे झूठलाएंगे -- यहां उल्लेखनीय यह भी है कि शिव शंकर भट्ट ने कोई भी लिखित स्क्रिप्ट नहीं पड़ी जो कुछ हुआ उसका सिलसिलेवार बिना पढ़े पूरा ब्यौरा मीडिया के सामने रखा, जो साबित करता है कि शिव शंकर भट्ट बिना किसी दबाव के अपनी बात को जनता के सामने लाना चाहते हैं -- CG 24 News - Singhitra



RELATED NEWS
Leave a Comment.