National News
9 साल की कड़ी मेहनत के बाद ‘मेहुल चौकसी’ ने पीएम मोदी पर कर डाली PHD 15-Sep-2019

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता देश समेत विदेशों में भी बहुत ही ज्यादा है। यही कारण है कि पीएम मोदी जब भी किसी देश की यात्रा पर जाते हैं तो बड़ी तादाद में लोग उन्हें सुनने आते हैं। देश के अंदर की बात करें तो पीएम मोदी कुछ इस प्रकार लोकप्रिय हैं कि लोग अब उनके नाम पर पढ़ाई तक कर रहे हैं। नया मामला सामने आया है गुजरात से जहां एक मेहुल चौकसी के नाम के शख्स ने पीएम मोदी पर पीएचडी कर डाली। सूरत शहर के एक अधिवक्ता मेहुल चौकसी ने बकायदा 9 साल के कड़े परिश्रम के बाद आखिरकार पीएम मोदी के विजन और उनके विकास कार्यों पर पीएचडी डिग्री हासिल कर ली है। उनके रिसर्च थीसिस का नाम ‘लीडरशिप अंडर गवर्नमेंट- केस स्टडी ऑफ नरेंद्र मोदी’ है। मेहुल चौकसी गुजरात के सूरत शहर के रहने वाले हैं। उन्होंने गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी की लीडरशिप पर पीएचडी करने का विचार किया। उसके बाद उन्होंने नर्मदा साउथ गुजरात यूनिवर्सिटी (VNSGU) के लोक प्रशासन विभाग में संपर्क किया था। चौकसी ने VNSGU लोक प्रशासन विभाग के प्राध्यापक डॉ. निलेश जोशी के मार्गदर्शन में इस शोध कार्य को शुरू किया। उन्होंने 19 अप्रैल 2010 को विवि. में इसके लिए पंजीकरण करवाया था। उस दौरान मौजूदा प्रधानमंत्री गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे।



RELATED NEWS
Leave a Comment.