State News
लम्बे समय से फरार 03 स्थाई वारंटी हुये गिरफ्तार, थाना नैमेड़, डीआरजी एवं केरिपु 222 की संयुक्त कार्यवाही 12-Oct-2018
थाना नैमेंड़ से निरीक्षक रजिंत बैरागी, उनि उमेश नेताम के हमराह जिला बल, डीआरजी एवं पेद्‌दोकोड़ेपाल कैम्प से केरिपु 222 का संयुक्त बल पेद्‌दाकोड़ेपाल, कैका, कडेर, घुमरा की ओर नक्सली गश्त सर्चिंग, नक्सली आरोपियों एवं स्थाई वारंटियों की पता तलाश में रवाना हुई थी । गश्त सर्चिंग के दौरान मुखबीर की सूचना पर घुमरा से नक्सली मामलों के फरार स्थाई वांरटी /नक्सली आरोपियों को पकड़ने में सफलता मिली *1. ओयाम सोनू पिता आयतु उम्र 22 वर्ष साकिन घुमरा डोगीपारा , उक्त के विरूद्ध थाना नैमेंड़ में कुल 11 स्थाई वारंट लंबित है एवं अपराध क्रमांक 82/2016 में नामजद आरोपी है । वर्तमान में मिलिशिया सदस्य के रूप में सक्रिय रूप से कार्यरत है ।* *2. हपका बुधराम पिता मासा उम्र 25 वर्ष साकिन घुमरा पटेलपारा, उक्त के विरूद्ध 07 स्थाई वांरट लंबित है एवं थाना नैमेंड़ के अपराध क्रमांक 01/2013 में आरोपी की तलाश थी ।* *3. ओयाम सुखराम पिता आयतु उम्र 20 वर्ष साकिन घुमरा डोंगीपारा, उक्त के विरूद्ध 02 स्थाई वारंट लंबित है ।*
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.