Top Story
व्यापारियों को चुनाव आयोग ने दी राहत - मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू 12-Oct-2018
*मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत साहू की प्रेस वार्ता .....* विधान सभा निर्वाचन 2018 हेतु राज्य में कुल 2468 सेक्टर मजिस्ट्रेट , 2468 सेक्टर , 318 उड़नदस्ता दल , 374 स्थैतिक निगरानी दल कार्य कर रहे है .... विधान सभा चुनाव को दृष्टि गत रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा निर्देशित किया गया है कि विभागों के जिला प्रमुखों एवं समकक्ष अधिकारियों का किसी भी प्रकार का अवकाश कलेक्टर या जिला निर्वाचन की लिखित अनुशंसा उपरांत ही स्वीकृत किया जाएगा ... छत्तीसगढ़ में व्यय की सीमा विधानसभा में 28 लाख और लोकसभा चुनाव में 70 लाख है .... बैंक खाता नामांकन से कम से कम एक दिन पूर्व खोला जाना आवश्यक है.... कोई भी राजनीतिक पार्टी प्रचार सामाग्री के लिए राज्यभर में परिवहन के लिए एक वाहन की अनुमति सीईओ कार्यालय से ही प्राप्त कर सकता है .... आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद व्यापारी वर्ग में आने वाली परेशानी को देखते हुए व्यापारी संघ के प्रतिनिधि मंडल से बात की गई है... जानकारी दी गई है कि व्यपारी अपना पहचान पत्र साथ लेकर चले, कोई भी व्यपारी बैंक में पैसा जमा या निकालता है तो उसे। बैंक स्लिप साथ रखने का निर्देश दिया गया है..... आपराधिक पृष्ठभूमि वाले को चुनाव लड़ने के लिए नामांकन के साथ फार्म 26 में शपथ पत्र भी देना होगा ...
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.