Top Story
भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुन्दरनी ने काँग्रेस सरकार पर लगाये दबाव की राजनीति के आरोप 17-Sep-2019
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने भाजपा कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में कांग्रेस पर बदलापुर की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि आज हम मीडिया के सामने प्रमाण लेकर आएं हैं - उन्होंने कहा कि कांग्रेस दंतेवाड़ा उपचुनाव को जीतने के लिए भारतीय जनता पार्टी के नेताओं को परेशान करना डॉ रमन सिंह को टारगेट बनाकर उनसे भयभीत होकर उन्हें कटघरे में खड़ा करना चाहती है - जिसे भारतीय जनता पार्टी और छत्तीसगढ़ की जनता सफल नहीं होने देगी - भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने कहा कि जिस प्रकार से दो हलफनामे दो अलग-अलग मामलों में आए अंतागढ़ और नान के मामले को लेकर - उन्होंने कहा कि यह मामला खुद डॉक्टर रमन सिंह ने उजागर किया था - डॉ रमन सिंह की सरकार के समय एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा इस मामले को उजागर किया गया था उसी मामले के अभियुक्तों से हलफनामा दिलवाकर कांग्रेस की सरकार भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने की बात कर रही है श्रीचंद सुंदरानी ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस 20 लाख फर्जी राशन कार्ड बनाने की बात कर रही है जबकि विधानसभा में कांग्रेस पार्टी लगातार यह बात करते रहिए की 12 लाख गरीबों के राशन कार्ड भाजपा सरकार ने निरस्त कर दिए और अब अभियुक्त से एफिडेविट करवा कर 20 लाख फर्जी राशन कार्ड अतिरिक्त बनाकर 3000 करोड़ का घोटाला करने की बात की जा रही है जो 4 साल जेल के शिकंजे में रहा और आज भी वह आरोपी है भाजपा प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने उपरोक्त आरोपों के जवाब में मीडिया के सामने चिंतामणि चंद्राकर के शपथ पत्र का हवाला देते हुए कहां कि सुप्रीम कोर्ट के द्वारा चिंतामणि चंद्राकर की गिरफ्तारी पर रोक के बावजूद उनको गिरफ्तार करके जिस प्रकार से प्रताड़ित करने की बात हलफनामे के माध्यम से सामने आई है किस प्रकार डॉ रमन सिंह के खिलाफ चिंतामणि चंद्राकर से दबाव पूर्वक बयान दिलवाने की कोशिश से यह साबित होता है कि छत्तीसगढ़ में बदले की भावना से कार्य किया जा रहा है , एक परिवार को परेशान करना, दंतेवाड़ा का इलेक्शन जीतना कांग्रेस का एकमात्र उद्देश्य है - क्या भारतीय जनता पार्टी डॉक्टर रमन सिंह को क्लीन चिट दे रही है ? के जवाब में श्रीचंद सुंदरानी ने स्पष्ट किया कि निश्चित रूप से डॉ रमन सिंह पूरी तरह से पाक साफ हैं , उन्हीं के शासनकाल में नान घोटाले का पर्दाफाश हुआ था - कांग्रेस उन तथ्यों को मिटाकर उन आरोपियों से ऐसे बयान दिलवाए जा रहे हैं जिससे डॉ रमन सिंह के ऊपर आंच आए - प्रदेश प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि जिस प्रकार चिंतामणि चंद्राकर से दबाव पूर्वक बयान देने की कोशिश की गई हो सकता है उसी प्रकार अंतागढ़ और नान घोटाले के मामले में वह भी इसी प्रकार से दबाव डालकर दिलवाए गए होंगे - श्रीचंद सुंदरानी से जब पूछा गया कि क्या आप मानते हैं कि सरकार दबाव बनाती है अधिकारियों पर तो उन्होंने कहा की हम क्या मानते हैं एक अधिकारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट की रोक लगी है - गिरफ्तारी के लिए उसे बुलाया जाता है एसीबी ऑफिस में, पहले राजनांदगांव ले जाया जाता है - उन्होंने कहा कि चिंतामणि चंद्राकर के शपथ पत्र में इस बात का उल्लेख है कि जिस प्रकार शिव शंकर भट्ट ने हमारी बात मानी है उसी प्रकार आप भी मान जाओ तो कहीं ना कहीं , - उस हलफनामे से यह साबित होता है कि सरकार दबाव डाल रही है - इस सवाल के जवाब के बाद जब भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता श्रीचंद सुंदरानी से पूछा गया की भारतीय जनता पार्टी के 15 साल के शासनकाल में भी अधिकारियों पर इसी तरह सरकार द्वारा दबाव बनाया जाता रहा होगा तो उन्होंने इसका जवाब नहीं दिया - प्रदेश प्रवक्ता ने मीडिया के सामने कहा कि इस तरह सर कांग्रेस सरकार द्वारा की गई कार्रवाई इस बात को प्रमाणित करती है की पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की गिरफ्तारी का बदला यहां पर भारतीय जनता पार्टी के नेताओं से लिया जा रहा है - जब उनसे पूछा गया कि भारतीय जनता पार्टी ऐसे अधिकारियों के खिलाफ जिन्होंने चिंतामणि चंद्राकर पर दबाव बनाया और धमकी दी कोई कार्यवाही करने की मांग शासन से करेगी तो उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी मांग करती है कि ऐसे अधिकारियों को हटाया जाना चाहिए और जांच कराई जानी चाहिए उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से छत्तीसगढ़ में बदलापुर की राजनीति चल रही है उसके अनुसार कुछ भी किया जा सकता है कुछ भी संभव है - एक सवाल के जवाब में श्रीचंद सुंदरानी ने स्पष्ट किया कि भारतीय जनता पार्टी के शासन के दौरान किसी भी अधिकारी पर कोई भी दबाव की कार्रवाई नहीं की गई थी - अब देखने वाली बात यह है शपथ पत्रों के इस खेल में कौन सी पार्टी किस पर हावी होती है - सीजी 24 न्यूज़


RELATED NEWS
Leave a Comment.