Top Story
अंतागढ़ टेपकांड : मंतूराम पवार का दूसरा खुलासा... रमन सिंह और अजीत जोगी पर लगाए गंभीर आरोप... 19-Sep-2019

रायपुर। अंतागढ़ टेप कांड मामले में केंद्र बिंदु मंतूराम पवार ने एक बार फिर मीडिया में खुलासा किया है। मंतूराम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर कहा कि इस चुनाव में न सिर्फ मुझ पर बैठने का दबाव बनाया गया था, बल्कि मुझे एनकाउंटर में मार देने की खुली धमकी भी दी गई थी। मंतूराम ने कहा कि मैं अकेला नहीं मेरे अलावा छह प्रत्याशियों पर भी चुनाव में हिस्सा नहीं लेने का दबाव पिछली सरकार ने बनाया था। पवार ने कहा कि मेरे ही साथ साथ इन छह प्रत्याशियों को भी प्रलोभन और धमकी दोनों देखकर विधायक चुनाव से नाम वापस लेने कहा गया था जिसमें इन 6 प्रत्याशियों को 1 करोड़ रुपए देने की बात कही गई थी, लेकिन इन्हें 50 हज़ार देकर रफा दफा कर दिया गया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंतूराम ने पूर्व सरकार के मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा सूबे के दो अफसरों को भी निशाने में लिया है। मंतूराम ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, अजीत जोगी, पूर्व विधायक अमित जोगी, राजेश मूणत, मुख्यमंत्री सचिवालय से अमन सिंह, ओपी गुप्ता और डॉ पुनीत गुप्ता के नाम से कई खुलासे किए है। इनके साथ ही इस मामले में मंतूराम ने फिरोज सिद्धकी को इस पूरी डील का सबसे अहम क़िरदार बताया है। मंतूराम के साथ पहुंचे प्रत्याशी भीम सिंह उसेंडी, देवनाथ, महादेव उसेंडी, समंदर नेताम, भोजराज नाग और वीरेंद्र कुमार ने कोर्ट में धारा 164 के तहत अपना बयान दर्ज कराया है। इस बयान में उन्होंने पूरे मामले का जिक्र किया है। इसके अलावा धमतरी में इन सभी 6 प्रत्याशियों ने उक्त लिखित व्यक्तियों के नाम पर अपराध भी दर्ज कराया है।



RELATED NEWS
Leave a Comment.