Crime News
थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत एक्सप्रेस-वे रोड में हुये लाखों रूपये नगदी रकम लूट का चंद घंटों में ही खुलासा, सेल्समेन ही निकला आरोपी 25-Nov-2022
 दीपेश कोड़वानी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रावाभांठा मेटल पार्क में प्रार्थी की बिस्किट की फैक्ट्री है। निखिल वलेचा प्रार्थी के अधीन जून 2022 से सेल्समेन का कार्य कर रहा है, जो कंपनी में ग्राहकों से वसूली तथा आर्डर का काम देखता है। निखिल वलेचा दिनांक 24.11.22 को करीबन 04ः00 बजे शाम को प्रार्थी के एम.जी. रोड की आॅफिस से वसूली हेतु निकला था, जो डूमरतराई थोक बाजार अशोक ट्रेडर्स के पास से 92,000/- रूपये वसूली किया था जिसकी जानकारी निखिल वलेचा ने प्रार्थी को दिया था। इसी दौरान कुछ समय पश्चात् निखिल वलेचा ने प्रार्थी को मोबाईल फोन से फोन कर बताया कि एक्सप्रेस-वे फुण्डहर चैक के आगे दो अज्ञात व्यक्ति उसे रोककर हाथ मुक्के से मारपीट कर उसके आंख में मिर्ची का पावडर डालकर बैग में रखा नगदी 92,000/- रूपये और उसके हाथ में पहने चांदी की अंगूठी को लूट कर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 437/22 धारा 392 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया। 
 
लूट की घटना को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध श्री अभिषेक माहेश्वरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री डी.सी.पटेल, नगर पुलिस अधीक्षक पुरानी बस्ती श्री राजेश चैधरी, थाना प्रभारी न्यू राजेन्द्र नगर निरीक्षक योगिता खापर्डे एवं प्रभारी एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट को अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट तथा थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा अज्ञात आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी से घटना व आरोपियों के हुलियांे के संबंध में विस्तृत पूछताछ करते हुये आसपास के लोगों से भी पूछताछ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही तकनीकी विश्लेषण कर अज्ञात आरोपियों की पहचान सुनिश्चित करने के प्रयास किये जा रहे थे। प्रार्थी द्वारा टीम को बताया गया कि 02 व्यक्ति पहले प्रार्थी को रोके तत्पश्चात् उसके साथ मारपीट कर नगदी रकम एवं चांदी की अंगूठी को लूट कर फरार हो गये थे। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा प्रार्थी के बतायेनुसार उसके रकम लेकर आने के मार्गो के सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया, परंतु घटनास्थल तक प्रार्थी के साथ इस प्रकार का कोई घटना होना नहीं दिख रहा था। प्रार्थी से पूछताछ करने पर बार - बार वह अपना बयान बदल कर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था जिस पर अज्ञात आरोपियों की गिरफ्तारी में लगी टीम को प्रार्थी के उपर गहरा शक हुआ एवं टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर प्रार्थी से कड़ाई से पूछताछ प्रारंभ किया गया जिस पर प्रार्थी ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः उसके द्वारा रकम गबन करने की योजना बनाकर लूट की उक्त झूठी घटना को कारित करना स्वीकार किया गया। 
 
आरोपी निखिल वलेचा ने पूछताछ में बताया कि उस पर अधिक कर्ज होने से उसने लूट की उक्त फर्जी घटना को अंजाम दिया था। 
 
    आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर कब्जे से नगदी रकम 92,000/- रूपये, 01 नग चांदी की अंगूठी एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व 01 नग मोबाइल फोन को जप्त कर आरोपी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। 


RELATED NEWS
Leave a Comment.