State News
आम आदमी पार्टी के सभी विधान सभा में सेक्टर सम्मेलन की शुरुवात
आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी गोपाल राय ने प्रदेश स्तरीय सेक्टर सम्मेलन की योजना बताई है जिसमे सभी प्रत्यशियों को अपने क्षेत्र के 25 सेक्टरों में सम्मेलन आयोजित करने के लिए कहा गया हैं - प्रदेश सचिव उत्तम जायसवाल ने बताया कि लगभग सभी विधानसभा में सेक्टर सम्मेलन की तैयारी कर युद्ध स्तर पर शुरुवात का कार्यकृम बन गया है। अब पार्टी द्वारा निर्धारित गाइड लाइन के अनुसार सेक्टर सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं जिसमे सरोना से इसकी शुरुआत की गई । उत्तम जायसवाल ने आगे कहा कि सरोना की जनता डंपिंग यार्ड को लेकर कई आंदोलन कर चुकी है लेकिन आज तक मौजूदा विधायक राजेश मूणत ने इस ओर ध्यान नही दिया और न ही कोंग्रेस के महापौर ने कुछ कार्यवाही की, लेकिन आम आदमी पार्टी ने अपने शपथ पत्र में इसे प्रमुखता से लिया हैं और अपने शपथ पत्र में इसका उल्लेख किया हैं आम आदमी पार्टी इस समस्या से सरोना की जनता को जल्द निजाद दिलवाएंगे। इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी के कैम्पेन मैनेजर कमल किशोर कोठारी,मुकेश देवांगन हरविंदर सिंग मंजीत सिंग सन्नी ,मुस्किन अंसारी गजानंद लहरे,नीरज चन्द्राकर आदि शामिल हुए।
Leave a Comment.