National News
गलत टिकट पर यात्रा करने पर रेल मंत्रालय लोगों की जान से खिलवाड़ करेगा क्या ? - दोषी टीटीई पर आपराधिक मामला दर्ज होने और तत्काल विभागीय कार्यवाही किये जाने की मांग
मरवाही विधायक अमित जोगी ने इस घटना पर रेल मंत्रालय को आड़े हाथों लेते हुए रेल मंत्री पियूष गोयल और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (एस.ई.सी.आर.) के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन को पत्र लिख घटना पर त्वरित कार्यवाही की मांग की है। - पेंड्रा के एक युवक को चलती ट्रेन से टीटीई द्वारा नीचे फेंके जाने की घटना - पेंड्रा के एक युवक को चलती ट्रेन से टीटीई द्वारा नीचे फेंके जाने की घटना हुई थी। मरवाही विधायक अमित जोगी ने इस घटना पर रेल मंत्रालय को आड़े हाथों लेते हुए रेल मंत्री पियूष गोयल और साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे (एस.ई.सी.आर.) के महाप्रबंधक सुनील सिंह सोइन को पत्र लिख घटना पर त्वरित कार्यवाही की मांग की है। पत्र में जोगी ने लिखा है कि एस.ई.सी.आर. ज़ोन के एक ट्रेन टिकट निरक्षक (टीटीई) द्वारा की गयी ह्रदयवितारक घटना ने मानवता की सभी हदों को पार कर दिया है। घटना का ब्यौरा देते हुए जोगी ने बताया कि शनिवार दिनांक 13 अक्टूबर 2018 को पेंड्रा (छत्तीसगढ़) के ग्राम कुड़कुई निवासी 28 वर्षीय इंद्रकुमार कश्यप अनूपपुर से अपने घर पेंड्रा रोड की यात्रा कर रहे थे जिसके लिए उन्होंने पैसेंजर ट्रेन का टिकट लिया था। श्री कश्यप अनूपपुर जिले के ग्राम हरद में मजदूरी का कार्य करते हैं। जल्दबाजी में भूलवश वे अनूपपुर स्टेशन में रीवा बिलासपुर पैसेंजर ट्रेन में चढ़ने की बजाय नवतनवा दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन में चढ़ गए। अनूपपुर स्टेशन से ट्रेन आगे बढ़ने पर जब टीटीई टिकट जांच के लिए आये तब श्री कश्यप की टिकट जांचने पर उनसे कहा गया कि चूँकि श्री कश्यप पैसेंजर ट्रेन की टिकट पर एक्सप्रेस ट्रेन में यात्रा कर रहे हैं इसलिए उन्हें जुर्माना भरना पड़ेगा जिसके लिए टीटीई द्वारा श्री कश्यप से 800 रूपए जुर्माने की मांग करी। जुर्माने की इतनी भारी रकम राशि चुकाने में असमर्थता जताते हुए श्री कश्यप ने उनके पास सिर्फ 200 रूपए होने की बात कही।
Leave a Comment.