Crime News
आदर्श विद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर में चलाया गया यातायात जागरूकता कार्यक्रम। 28-Nov-2022

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर श्री प्रशांत अग्रवाल के निर्देशन पर यातायात पुलिस रायपुर द्वारा स्कूलों में यातायात जन जागरूकता कार्यक्रम का अभियान चलाया जा रहा है इसी कड़ी में आदर्श विद्यालय देवेंद्र नगर रायपुर में आज यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम में यातायात पुलिस,नईदुनिया प्रेस एवं इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च सेंटर छत्तीसगढ़ अटल नगर नवा रायपुर के साथ संयुक्त रूप से यातायात नियमों से संबंधित जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में यातायात पुलिस रायपुर के यातायात प्रशिक्षक टीके भोई एवं आरक्षक सहदेव वर्मा द्वारा पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से यातायात के नियमों से संबंधित जानकारी जैसे रोड मार्किंग, संकेतक चिन्ह, वाहन चालक संकेत, विद्युत सिग्नल एवं सूचनात्मक संकेतकों के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में घायलों के मदद हेतु  भारत सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय द्वारा जारी गाइडलाइन गुड सेमेरिटन योजना की जानकारी दी गई।
नई दुनिया के संपादक श्री सतीश चंद्र श्रीवास्तव द्वारा उपस्थित छात्र-छात्राओं को सड़क दुर्घटनाओं से होने वाले जनधन की हानि एवं पीड़ित परिवार के ऊपर गुजरने वाले दुख दर्द को बताते हुए सभी छात्रों से अपील किया कि यातायात के सभी नियमों का पालन करें।
इंस्टीट्यूट आफ ड्राइविंग एंड ट्रेफिक रिसर्च सेंटर अटल नगर नया रायपुर से वाहन चालक प्रशिक्षक भूपेंद्र कुमार साहू द्वारा उपस्थित छात्र छात्राओं को ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया एवं वाहन चलाने की पूर्व ड्राइविंग प्रशिक्षण के बारे में जानकारी दी गई।
अपील:- यातायात पुलिस रायपुर  नागरिकों से अपील करती है कि वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों का पालन करें।



RELATED NEWS
Leave a Comment.