Top Story
ईडी द्वारा सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान खबर बनाने वाले पत्रकार को पुलिस ने रिपोर्टिंग करने से रोका 06-Dec-2022
ईडी द्वारा सौम्या चौरसिया को कोर्ट में पेश किए जाने के दौरान खबर बनाने वाले पत्रकार को पुलिस ने रिपोर्टिंग करने से रोका पत्रकार सुनील नामदेव को पुलिस वालों ने रिपोर्टिंग करने से रोका और अपने घेरे में ले लिया है। आज रायपुर न्यायालय में सौम्या चौरसिया की रिमांड पेशी थी, मामले की रिपोर्टिंग करने न्यूज टुडे के रिपोर्टर सुनील नामदेव न्यायालय पहूंचे | वहां उपस्थित पुलिस वालों ने पत्रकार सुनील नामदेव को रिपोर्टिंग करने से रोक दिया गया। जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना था कि जब तक सौम्या चौरसिया कोर्ट परिसर से वापस निकल नहीं जाती तब तक सुनील नामदेव को बैठा कर रखा जायेगा | पुलिस वालों द्वारा एक पत्रकार को उसके कार्य करने से दबाव पूर्वक रोक दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सुनील नामदेव वही पत्रकार हैं जिन्होंने 03 दिसम्बर 2022 को ईडी द्वारा गिरफ्तार, प्रदेश में भ्रष्टाचार के लिए चर्चित और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सबसे करीबी अफसर उप सचिव सौम्या चौरसिया से रायपुर कोर्ट परिसर में तीखे सवाल करते हुए भ्रष्टाचारी आफिसर बताते हुए ख़बर बनाई थी| न्यूज़ टुडे के पत्रकार सुनील नामदेव की इसी रिपोर्टिंग से खफा होकर प्रशासन ने शायद यह कदम उठाया होगा |


RELATED NEWS
Leave a Comment.