Top Story
वंदे भारत ट्रेन के किराए और सुविधाओं की जानकारी 10-Dec-2022
CG 24 News-Singhotra न्यू वंदे भारत रेट इंटीग्रल कोच फैक्ट्री द्वारा मेक इन इंडिया के तहत स्वदेशी रूप से निर्मित 1 सेमी हाई स्पीड ट्रेन है और विमान जैसी यात्रा अनुभव प्रदान कराती है यह उन्नत और सुरक्षा सुविधाओं से लैस है जिसमें स्वदेशी रूप से विकसित कवच ट्रेन टक्कर बचाओ प्रणाली शामिल है सभी को स्वचालित दरवाजों मनोरंजन के उद्देश्य से आन बोर्ड हॉटस्पॉट वाईफाई और बहुत आरामदायक बैठने से सुसज्जित हैं सभी शौचालय बायो वैक्यूम प्रकार के हैं प्रत्येक कोच में गर्म भोजन गर्म और ठंडे पेय पदार्थ पर उसने की सुविधा के साथ पेंट्री है इसमें वाईफाई सामग्री ऑनडिमांड सुविधा भी है और प्रत्येक कोच यात्री सूचना और इन्फोटेनमेंट प्रदान करने वाली 32 इंच स्क्रीन से सुसज्जित है | विकलांग यात्रियों की सुविधा के लिए बेल अक्षरों में सीट नंबर के साथ सीट हैंडल सभी कक्षाओं में बैठने वाली सीटें और एग्जीक्यूटिव कारों में 180 डिग्री घूमने वाली सीटें प्रदान की गई है इस ट्रेन में कोच के बाहर 4 प्लैटफॉर्म साइट कैमरे भी दिए गए हैं जिनमें रिव्यू कैमरे भी शामिल हैं नागपुर से बिलासपुर जाने वाली पहली उद्घाटन विशेष वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 दिसंबर को नागपुर से सुबह 9:30 बजे झंडी दिखाकर रवाना करेंगे आईसीएफ चेन्नई तमिलनाडु में निर्मित वंदे भारत एक्सप्रेस प्रीमियम ट्रेन सेवा अपनी अत्याधुनिक सुविधाओं उन्नत सुरक्षा तकनीक के साथ देश में रेल यात्रा के भविष्य का प्रतीक है | इस ट्रेन में सफर करने की किराए के बारे में हम आपको बताते हैं | बिलासपुर से रायपुर ₹905 बिलासपुर से दुर्ग 1155 रुपए बिलासपुर से राजनांदगांव 1265 रुपए बिलासपुर से गोंदिया 1620 बिलासपुर से नागपुर 2045 रुपए की किराया राशि निर्धारित की गई है | वहीं दूसरी तरफ वंदे भारत ट्रेन नंबर 20826 नागपुर से रायपुर के किराए में आंशिक बढ़ोतरी है जिसके अनुसार नागपुर से बिलासपुर तक 2240 रुपए और और नागपुर से रायपुर तक अट्ठारह सौ 90 रुपए की राशि यात्रियों को देनी होगी |


RELATED NEWS
Leave a Comment.