Sports News
30वी वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप का आज 17 अक्टूबर को रायपुर कोटा स्टेडियम में हुआ आगाज 17-Oct-2018
छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स एसोसिएशन के तत्वाधान में खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन एवं बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड के सहयोग से 30वी वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप का 17 अक्टूबर को रायपुर कोटा स्टेडियम में उद्घाटन हुआ जिसमें 6 राज्यों की टीम छत्तीसगढ़ गोवा महाराष्ट्र मध्यप्रदेश राजस्थान गुजरात के लगभग 450 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया - छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन मुख्य अतिथि विक्रम सिसोदिया संयुक्त सचिव भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन उपाध्यक्ष sk गोयल संचालक बजरंग पावर एंड इस्पात लिमिटेड रायपुर गोयल टीएमटी छत्तीसगढ एसोसिएशन अध्यक्ष जीएस बम्बरा , उपाध्यक्ष महेंद्र आहूजा , महासचिव राधा कृष्ण पीले , रविधनगर ,के श्री निवास, राज, सुरेश वर्मा, सुशिल मिश्रा, शरद पारकर सहित टीम कोच मैनेजर खिलाड़ी बड़ी संख्या में शामिल हुए जिसमें आज कई खेलों में खिलाड़ियों ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया - आज का रिज़ल्ट 30 वी वेस्ट जोन जूनियर एथलेटिक्स कोटा रायपुर स्टेडियम में 6 राज्य में छत्तीसगढ़ में गोल्ड 01, रजत 01, कास्य 05, गोवा गोल्ड 01 , सिल्वर 02, तृतीय 4 , राजिस्थान प्रथम 01,दुतीय 02 , तृतीय 0 ,मध्यप्रदेश प्रथम 12, दुतीय 06, तृतीय 06, महाराष्ट्र प्रथम 08, दुतीय 07, तृतीय 03 , गुजरात प्रथम 04 ,दुतीय 09,तृतीय 08 खेल जो आज हुवा जिसमे गोला , तवा फेंक ,त्रिपाल जम्प, 100,10000मी 400 मी, उची कूद खेल में आज खिलाड़ी अपना खेल में खेल का प्रदर्शन किया - CG 24 News Report
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.