Top Story
...कांग्रेस ने पकड़ा टिफिन से भरा ट्रक, बीजेपी पर लगाया आरोप..... 18-Oct-2018
रायपुर:- चुनाव के पहले पुलिस की टीम कहीं पैसे तो कहीं गहने बरामद कर रही है।वहीं अब कांग्रेस ने राजधानी से स्टील की टिफिन से भरे दो ट्रक पकड़े हैं।कांग्रेस, बीजेपी पर वोटरों को लुभाने के लिए टिफिन बांटने का आरोप लगा रही है। जानकारी के अनुसार कांग्रेसी नेताओं ने बिरगांव में टिफिर से भरे दो ट्रक रोके।इसके बाद यहां एसडीएम और रिटर्निंग ऑफिसर को बुलाया।कांग्रेस नेता विकास उपाध्याय ने आरोप लगाया वोटरों को लुभाने के लिए ये बीजेपी का काम है। उन्होंने कहा कि बीजेपी टिफिन बांट कर मजदूरों वोटर को लुभाना चाहती है. वहीं ट्रक ड्राइवर ने बताया एक बड़े कंटेनर से अलग-अलग ट्रक में टिफिन दिए।अब कांग्रेस इस मुद्दे पर राजनीति करने में जुट गई है और बीजेपी का घेराव शुरू कर दिया है।
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.