Top Story
विधानसभा में सिख समाज के संबंध में की गई विवादित टिप्पणी एवं उच्चारण : समाज आक्रोशित 02-Jan-2023
विधानसभा में अजय चंद्राकर एवं मंत्री शिव डहरिया द्वारा सिख समाज के संबंध में की गई विवादित टिप्पणी एवं विवादित उच्चारण से नाराज सिख समाज ने विरोध स्वरूप विधायक अजय चंद्राकर एवं मंत्री शिव डहरिया के बंगले का घेराव करते हुए नारेबाजी की | सिख समाज की भावनाओं का आदर करते हुए पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर सहित मंत्री शिव डहरिया ने बंगले से बाहर आकर अपने शब्दों के लिए खेद प्रकट करते हुए लिखित माफी मांगी |cg 24news पूर्व मंत्री एवं विधायक अजय चंद्राकर ने सिख समाज के लोगों से प्रत्यक्ष मिलकर उनके विरोध को जायज बताते हुए अपनी गलती स्वीकार की | अजय चंद्राकर के बंगले से सिख समाज के आक्रोशित लोगों ने मंत्री शिव डहरिया के बंगले का रुख किया, भारी मात्रा में एकत्रित सिख युवाओं ने मंत्री बंगले के गेट के सामने जमीन पर बैठकर नारेबाजी करते हुए कहा कि मंत्री शिव डहरिया बंगले से बाहर आए और समाज से माफी मांगे | सूचना मिलते ही सिविल लाइन एवं तेलीबांधा पुलिस मंत्री बंगले पहुंच गई | पुलिस टीम ने सुरक्षा की दृष्टि से मोर्चा संभाला और सिख समाज के प्रदर्शनकारियों से चर्चा कर शांति व्यवस्था बनाए रखने का निवेदन किया | सिख समाज द्वारा प्रदर्शन किए जाने की सूचना प्राप्त होते ही विधायक कुलदीप जुनेजा भी मंत्री शिव डहरिया के बंगले पहुंचे और उन्होंने सिख समाज के आक्रोशित युवाओं से चर्चा की तथा सिख समाज की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए वे स्वयं मंत्री शिव डहरिया को बंगले से बाहर लेकर आए | मंत्री शिव डहरिया ने बंगले से बाहर आकर समाज के आक्रोशित लोगों से चर्चा की | समाज के आक्रोश को देखते हुए उन्होंने विधानसभा में अपने द्वारा कहे गए शब्दों पर खेद प्रकट करते हुए कहा कि मैंने विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा असम्मानित उच्चारण के विरोध में अपनी बात रखी थी, परंतु फिर भी यदि समाज को किसी तरह की कोई ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं और अपने कहे गए शब्दों के लिए माफी मांगता हूं | समाज की मांग पर उन्होंने लिखित पत्र भी दिया |


RELATED NEWS
Leave a Comment.