Top Story
छत्तीसगढ़ का पहल कलर डॉप्लर रडार स्टेशन - - आँधी, तूफान, सूखा की तुरंत देगा जानकारी 09-Jan-2023
छत्तीसगढ़ में आँधी, तूफान, सूखा ये बारिश की पहले से ज्यादा सटीक भविष्यवाणी सच होगी | इंदिरागाँधी कृषि विश्वविद्यालय में छत्तीसगढ़ का पहल कलर डॉप्लर रडार स्टेशन लगने जा रहा है |इसकी घोषणा पहले ही हो चुकी थी, आज केंद्रीय मौसम विज्ञान के अधिकारी और इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यलय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर संपन्न हो गए. इसी के साथ आईजीकेवी के मौसम विज्ञान केंद्र परिसर में ही रडार टॉवर लगने का काम शुरू हो जाएगा. 31 मार्च 2023 से पहले टॉवर लगाने का काम पूरा हो जाएगा. केंद्रीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम वैज्ञानिक एम एल साहू ने बताया कि टॉवर 500 किलोमीटर के क्षेत्र में मौसम की भविष्यवाणी हो सकेगी. जिसमें से 250 किलोमीटर की परिधि के भीतर ब्लॉक स्तर तक की भविष्यवाणी काफी सटीक होगी. यानि, फिर किसानों को पहले से बता दिया जाएगा कि किस किस ब्लॉक में कब बारिश होगी, कब आंधी तूफान आएगा, या कब बिजली गिरने का खतरा है. अब तक प्रदेश में मौसम की भविष्यवाणी भुवनेश्वर और नागपुर में लगे रडार से होता था, इसलिए भविष्यवाणी भी जिला स्तर पर होती थी, और सटीकता भी उतनी नहीं होती थी. राजधानी में कलर डॉप्लर रडार लगाने की कोशिश 10 सालों से की जा रही थी. पहले ये माना में लगना था, लेकिन एयरपोर्ट होने के चलते टॉवर की उंचाई बाधा बन गई. फाइनली, इसे आईजीकेवी में लगाया गया है. CG 24 News-Singhotra
More Photo
  • छत्तीसगढ़ का पहल कलर डॉप्लर रडार स्टेशन आँधी, तूफान, सूखा की तुरंत देगा जानकारी
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.