State News
आपस मे हुई दो बाइक सवारों की टक्कर - एक कि मृत्यु - 20-Oct-2018
खैरागढ़ : बुधवार की देर शाम स्टार निवासी युवक की सड़क दुर्घटना से मौत हो गई जानकारी के अनुसार ग्राम इटावा निवासी रोहित पिता हरिलाल कमर उम्र 25 वर्ष अपने दोपहिया वाहन से अपने मित्र कौशल पिता रामचंद्र यादव के साथ अलग-अलग वाहन से बुधवार शाम 17 अक्टूबर को खैरागढ़ से अपने गांव स्टार की ओर जा रहा था तभी शाम तकरीबन 6:45 बजे ग्राम बरबसपुर के पास दोनों दो पहिया वाहन आपस में संपर्क में आ जाने के कारण अनियंत्रित हो गए और दुर्घटना में रोहित और कौशल दोनों घायल हो गए दुर्घटना के बाद रोहित के सिर पर अंदरूनी चोट आई आसपास मौजूद लोगों ने गाता पर थाने में मामले की सूचना दी घटना की जानकारी होने पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंच गए और 108 को दुर्घटना की जानकारी दी लेकिन तकरीबन 8 घंटे तक संजीवनी 108 घटनास्थल तक नहीं पहुंच पाई परिजनों सहित ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस घटना के आधे घंटे के भीतर मौके पर पहुंच गई थी जिस से घायल रोहित को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने मिन्नते की गई लेकिन पुलिस वालों ने मना किया और 108 का इंतजार कर रहे थे इस दौरान घायल रोहित ने दम तोड़ दिया युवक की मौत के बाद ग्रामीण और परिवार आक्रोशित हो गए और आरोप लगाने लगे कि पुलिस अगर अपनी स्कॉर्पियो कार से घायल रोहित को अस्पताल पहुंच आती तो शायद उसकी जान बच जाती वहीं ग्रामीणों ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता दिखाई इस घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने ग्रामीणों के साथ 100 को लेकर घर गए और सड़क पर चक्का जाम कर दिया वनांचल इलाके के कारण रात को जैसे तैसे माहौल को संभाला गया लेकिन सुबह सुबह तक मृतक के परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए 100 देने से इनकार कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस के साथ दे देर तक ग्रामीणों व परिजनों को बहस होती रही तभी खैरागढ़ टीआई चंद्राकर व अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीपी बघेल पहुंचे व ग्रामीणों को समझाइश दी तब वह माने और पोस्टमार्टम के लिए शव को दिए व्हाइट वन मृतक रोहित पवार के भतीजे ने कहा कि अगर समय पर 108 या पुलिस प्रशासन अपनी गाड़ी में अस्पताल ले जाते तो शायद मृतक बच जाता व्हाइट 2 अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीपी बघेल ने समझा इसके बाद ही ग्रामीण शांत हुए | खैरागढ़ से कैमरामैन निखिल के साथ विनय यादव की रिपोर्ट


RELATED NEWS
Leave a Comment.