Top Story
राज्यपाल नाराज - CG 24 News की खबर की हुई पुष्टि 23-Jan-2023
*CG 24 News की खबर की हुई पुष्टि* *राजभवन से बीसीसीआई एवं छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को जाएगा नाराजगी भरा पत्र* राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 21 जनवरी को भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए वनडे मैच में प्रदेश की राज्यपाल अनुसुइया उइके को निमंत्रण नहीं मिला - बीसीसीआई ने राज्यपाल को नहीं दिया था निमंत्रण - राजभवन द्वारा भारत सरकार और बीसीसीआई को राजवन द्वारा भेजा जाएगा पत्र | गौरतलब है कि रायपुर में पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच का 21 जनवरी को आयोजन हुआ इसमें भारत ने शानदार जीत दर्ज की हालांकि रायपुर में पहली बार वनडे मैच का आयोजन था स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने मंत्रियों के साथ स्टेडियम पहुंचे और मैच का आनंद लिया तालियां बजाईं, भांगड़ा भी किया | बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस समेत तमाम वरिष्ठ प्रशासनिक अफसर भी मैच देखने पहुंचे थे, केवल राजभवन की इस आयोजन में अनदेखी हुई जिसे लेकर राज्यपाल ने नाराजगी व्यक्त की | *CG 24 News की 22 जन. की खबर* *अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में राज्यपाल की अनुपस्थिति चर्चा का विषय* https://cg24news.in/article-view.php?pathid=49717&article=7 अब देखने वाली बात यह है कि राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके की नाराजगी के बाद प्रदेश में बीसीसीआई और छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की क्या प्रतिक्रिया सामने आती है ? cg24news.in *CG 24 News-Singhotra*
More Photo
More Video
RELATED NEWS
Leave a Comment.